राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों पर राज्य कृषि विभाग ने अपने प्रयासों को काफी तेज कर दिया है. दरअसल यहां के पानीपत जिले में किसानों को मक्का और ज्वार की पैदावार को बढ़ाने के लिए विभाग को लक्ष्य मिला हुआ है.
वहीं किसानों को खरीफ सीजन की इन दोनों फसलों के बीज पर सरकार की ओर से भी 100 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जा रही है जिससे किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र आर्य के मुताबिक यहा के पानीपत जिले में 500 हेक्टेयर यानि कि 1235 एकड़ में एरिया में मक्के के उत्पादन को करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है. इसीलिए स्थानीय किसान कृषि बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर निशुल्क बीज को प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा जिले में ज्वार की खेती के लिए एक हजार एकड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले किसान विभागीय बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर 75 फीसद की सब्सिडी पर बिक्री केंद्र से बीज को आसानी से खरीद सकते है. सब्सिडी के हिसाब से किसान को 20 किलोग्राम बीज का 840 रूपये का बैग मात्र 210 रूपये के अंदर ही दे दिया जाएगा. हालांकि किसान दो एकड़ खेती के लिए केवल 40 किलोग्राम बीज को ही खरीद सकता है.
मक्के से किसानों को मुनाफा
बड़ौली के किसान रविद्र मिटान ने कहा कि वह पिछले कई सीजन से मक्का की खेती करने का कार्य कर रहे है. इस बार भी छह एकड़ में मक्का की खेती करने की तैयारी में है, धान के मुकाबले लगभग दस फीसद लेबर और पानी की खपत मक्का की खेती को काफी बेहतर बनाती है. इससे पशुओं के लिए चारा तैयार होता है. धान की तरह देखरेख करने पर मक्का की फसल उससे ज्यादा लाभ दे सकती है.
सब्सिडी से किसान होते चिंता मुक्त
किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से किसानों को काफी ज्यादा लाभ होता है. क्योंकि इस फसल का इंश्योरेंस प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जाता है, इसके साथ ही मार्केट में न्यूनतम समर्थन मूल्य के ठीक तरह से निर्धारित हो जाने से किसानों को अपने नुकसान का भय नहीं रहता है.
Share your comments