1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Drone Pilot: 10वीं पास युवा भी उड़ा सकेंगे ड्रोन, 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर सरकार देगी ट्रेनिंग

Drone Pilot Training 2024: किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा 10वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दी जाएगी. ताकि युवा खेती-किसानी/Farming से लाभ के साथ-साथ अपना भविष्य भी सुरक्षित रख सके.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
50% डिस्काउंट पर सरकार देगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग (Image Source: Pinterest)
50% डिस्काउंट पर सरकार देगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग (Image Source: Pinterest)

Drone Pilot Training: आज के समय में किसान खेती-किसानी में नई-नई तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को बढ़ा रहे हैं. सरकार के द्वारा भी किसानों की आर्थिक रूप से मदद की जा रही है. इसी क्रम में सरकार ने हाल ही में किसानों को खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर बड़ी राहत दी है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने हाइटेक कृषि को ध्यान में रखते हुए युवा किसानों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है.

बता दें कि राज्य सरकार ने 10वीं पास युवाओं को जो कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य की तलाश कर रहे हैं, उन्हें बेहतर डिस्काउंट के साथ ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी. आइए सरकार के इस प्लान के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

50 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट

10वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग राजस्थान के ट्रेनिंग कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस में दी जाएगी. यह ट्रेनिंग 6 दिन की होगी. इसके लिए युवाओं को लगभग 50,000 रुपये तक फीस तय की है. लेकिन वहीं, अगर युवा सरकार की स्कीम के तहत इस कृषि विश्वविद्यालय में ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग लेते हैं, तो उन्हें केवल 9,300 रुपये तक ही भुगतान करने होंगे. जोकि 5,000 रुपये प्रशिक्षण और 4,300 रुपये रहने -खाने के लिए चार्ज है. मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत और बाकी 50 प्रतिशत हिस्से से लगभग 20,000 कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस करेगा.

10वीं पास युवाओं को डिस्काउंट के साथ मिलेगी ड्रोन ट्रेनिंग

राजस्थान सरकार राज्य के 10वीं पास युवाओं को राजस्थान कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के किसान ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, अभी तक देशभर में लगभग 16,000 रिमोट ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र जारी हो चुके हैं. वही, भारत में डीजीसीए की मंजूरी से रिमोट पायलट प्रशिक्षण केंद्रों की संख्या करीब 116 तक है.

ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के लिए आयु सीमा

सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए युवा की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है. वही, बताया जा रहा है कि राज्य सरकार का यह लाभ प्रदेश के बस 500 युवाओं को ही दिया जाएगा. सरकार की यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है.

ये भी पढ़ें: खेतों में अब ड्रोन के जरिए होगा नैनो यूरिया का छिड़काव, प्रति एकड़ आएगा इतना खर्च, जानें कैसे करें आवेदन

ड्रोन पायलट ट्रेनिंग पर डिस्काउंट पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?

अगर आप भी राज्य सरकार की इस बेहतरीन सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा ऐप से आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपके पास 10वीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है.

English Summary: Rajasthan government will provide Drone Pilot Training to 10th pass youth with 50 Percent discount Published on: 25 July 2024, 02:47 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News