1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

पीएम मोदी ने लॉन्च की 'बीमा सखी योजना', अब हर महीने महिलाओं को मिलेगी ₹7000 की मदद!

Bima Sakhi Yojana Online Registration: बीमा सखी योजना से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सशक्तिकरण का फायदा मिलेगा, साथ ही उन्हें रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. LIC की यह पहल ग्रामीण और शहरी महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

KJ Staff
KJ Staff
Bima Sakhi Yojana
पीएम मोदी ने लॉन्च की 'बीमा सखी योजना' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 9 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत की है. यह योजना जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. सरकार की योजना का 18 से 70 वर्ष की आयु वाली 10वीं कक्षा पास महिलाएं हिस्सा बन सकती हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में बीमा सखी योजना के फायदे और रजिस्ट्रेशन प्रकिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

योजना की जानकारी

  • विशेष प्रशिक्षण और स्टाइपेंड: इस योजना में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता बढ़ाने के लिए तीन साल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद, महिलाएं LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं.
  • विकास के अवसर: प्रशिक्षण के बाद, योग्य महिलाएं एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का मौका प्राप्त कर सकती है.
  • नियुक्ति प्रमाण पत्र: प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित करेगें.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! किसानों को अब बिना कुछ गिरवी रखें मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे

आवेदन के लिए पात्रता

  • आयु सीमा: इस योजना के लिए महिला की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष आयु होनी चाहिए.
  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास कम से कम 10वीं कक्षा की योग्यता होनी चाहिए.
  • अन्य प्रतिबंध: मौजूदा LIC एजेंटों और कर्मचारियों के रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

पहले साल में महिलाओं को 48,000 रुपये का कमीशन मिलेगा और साथ में 7,000 रुपये का मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा. दूसरे साल में 6,000 रुपये और तीसरे साल में 5,000 रुपये स्टाइपेंड कर दिया जाएगा, जो शर्तों के अधीन होगा.

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Bima Sakhi Yojana Online Registration)

  • योजना का ऑनलाइन आवेदन 9 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिया गया है.
  • इसके लिए कैंडिडेट्स को LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने पर 'Click here for Bima Sakhi' पर क्लिक करना होगा.
  • अब नया पेज खुलने पर इसमें अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस प्रुफ जैसी सभी जरूरी जानकारी देनी होगी.
  • जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.
English Summary: prime minister modi launched Bima Sakhi Yojana women get 7000 rupees every month Published on: 10 December 2024, 06:33 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News