अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी ऐसी स्कीम में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, जिसमें आगे चलकर पेंशन का लाभ मिल सके. तो यह सबसे सही मौका है. इस समय आपको देश के प्रतिष्ठित संस्थान पोस्ट ऑफिस के नए प्लान पर एक बार ध्यान जरुर देना चाहिए. ये आए दिन लोगों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम निकालता है. इस वक्त पोस्ट ऑफिस ने एक ऐसी शानदार स्कीम निकाली है. जिसमें इन्वेस्ट करके भविष्य को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सकता है. नई स्कीम के तहत पति-पत्नी को आगे चलकर पेंशन का लाभ मिलेगा. आइये इस नई स्कीम के बारे में विस्तार से जानें.
अकाउंट को दूसरी जगह कर सकते हैं ट्रांसफर
देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना के नाम से एक स्कीम निकाली गई है. इसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर कई फायदे मिल रहे हैं. सबसे पहले इसमें अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा मिल रही है. जैसे कि अगर आपने इस स्कीम में पैसा लगाया है और आपका किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो जाता है तो ऐसे केस में आप अपनी सुविधा को देखते हुए स्कीम वाले अकाउंट को दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके आलावा, इस स्कीम में तीन लोगों के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Post Office में 10,000 रुपये का निवेश करें, पाएं 16 लाख रुपये से अधिक
ब्याज देगा पोस्ट ऑफिस
इसके अलावा, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मंथली इनकम योजना के तहत सिंगल अकाउंट में आप ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं, जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये इन्वेस्ट करने की शर्त रखी गई है. पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में 7.4 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. अगर पति-पत्नी दोनों मिलकर इसमें जॉइंट अकाउंट खुलवाकर 15 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो उन्हें हर महीने ब्याज के रूप में 9,250 रुपये मिलेंगे. वहीं, उनका मूल धन भी सुरक्षित रहेगा. वह जब चाहें इस पैसे को निकाल सकते हैं. इससे अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर में जरुर संपर्क करें. वहां आपको इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी.
Share your comments