1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Yojana Status : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्टेटस, आवेदन, किश्त, पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन देखें

देश में किसानों के हाल बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और वो अक्सर कभी बारिश कभी सूखे के कारण परेशान रहते हैं. इन हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojna) का प्रारंभ किया गया था. इस योजना को शुरू करने वाले पीयूष गोयल थे. उन्होने 2019 फरवरी में बजट के साथ इस योजना को प्रस्तुत किया था.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
pm kisan

देश में किसानों के हाल बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं और वो अक्सर कभी बारिश कभी सूखे के कारण परेशान रहते हैं. इन हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman nidhi Yojna) का प्रारंभ किया गया था. इस योजना को शुरू करने वाले पीयूष गोयल थे. उन्होने 2019 फरवरी में बजट के साथ इस योजना को प्रस्तुत किया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होगी उन किसानों के खाते में सालाना ₹6000 डाले जाएंगे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती-बाड़ी कर सकें. हालांकि,यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें. हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें. यह पैसा डीबीटी के जरिए सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच जाएगा और SMS के माध्यम से पैसा आने की जानकारी भी मिल पाएगी.इस योजना में सरकार साल भर में लगभग 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सीधा बैंक अकाउंट में मिल जाएगी.

pm kisan samman nidhi yojna

पीएम किसान सम्मान योजना में स्टेटस कैसे चेक करें? PM Kisan Samman Nidhi Payment Status Check Online 2019

अगर आपने भी इस योजना के तहत रजिस्टर किया है और चेक करना चाहते हैं कि इसका स्टेटस क्या है? इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -

स्टेप 1-  स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं. ये पोर्टल http://pmkisan.gov.in/ है.

स्टेप 2 - पोर्टल पर जाने के बाद, बार में बने “Farmer’s corner” पर क्लिक करें.

स्टेप 3 - “Farmer’s corner” पर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे वहां पर तीन ऑप्शन हैं. उसमें से “Benificary status” पर क्लिक करें.

स्टेप 4 - “Beneficiary Status” पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें नजर आ रहे बॉक्स में अपना,

- आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number)

- अकाउंट नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number)

या फिर

- फोन नंबर(Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number)

डालकर, तीनों में से जो भी इन्फॉर्मेशन डाली है उसके ऑप्शन पर टिक कर दें.

स्टेप 5 - आधार, अकाउंट या मोबाइल नंबर डालने के बाद “Get Data” पर क्लिक कर दें.

स्टेप 6 - “Get Data” पर क्लिक करने के बाद आप अपना स्टेटस देख सकेंगे. इसमें आपकी तीनों किस्तों की डिटेल्स दिखाई जाएंगी.

सही जानकारी भरने के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी. जैसे के आवेदक की रजिस्ट्रेशन संख्या, रजिस्ट्रेशन डेट, अकाउंट नंबर, पहली, दूसरी और तीसरी किश्त की जानकारी.

English Summary: PM Kisan Yojana Status: \Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana watch status online application, installment, payment status Published on: 06 November 2019, 03:50 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News