PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं किस्त का पैसा 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 28 फरवरी 2024 के दिन हस्तांतरित कर दिया था. वहीं, अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 16वीं किस्त का पैसा जारी होने के बाद किसानों को अब 17वीं किस्त का इंजतार है. ऐसे में देश के किसान जानना चाहते हैं कि 17वीं किस्त की राशि बैंक अकाउंट में कब तक आएगी. इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा लोकसभा चुनाव के बाद जारी किया जा सकता है. ऐसे में आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
PM Kisan की 17वीं किस्त की राशि इस दिन आएगी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की राशि 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के बाद कभी भी जारी की जा सकती है. हालांकि, पीएम किसान की 17वीं किस्त की तिथि की आधिकारिक सूचना अभी तक जारी नहीं की गई है. किसान घबराएं नहीं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर 17वीं किस्त की तिथि का ऐलान सरकार के द्वारा पहले ही कर दिया जाएगा.
पीएम किसान की 17वीं किस्त का लाभ इन किसानों को मिलेगा
पीएम किसान F&Q के अनुसार लाभार्थियों के नाम जो संबंधित राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा किसी विशेष 4-महीने की अवधि में पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, उस अवधि के दौरान किसान लाभ हासिल करने के हकदार होंगे. अगर उन्हें किसी भी वजह से उन 4 महीनों और उसके बाद की किश्तों का भुगतान नहीं मिला है तो फिर वो सभी देय किश्तों का लाभ प्राप्त करने के हकदार हैं. हालांकि शिकायत दर्ज करने से पहले, लाभार्थियों को लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें.
इसके अलावा सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले जनप्रतिनिधियों को योजना के लाभ से वंचित रखा गया था, लेकिन अब नगर निकायों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को मिलने वाली राशि के तर्ज पर जनप्रतिनिधियों को भी तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे.
किसानों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान,
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) March 21, 2024
पीएम किसान योजना के साथ!
.
पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वह खेती सम्बन्धित खर्चों का वहन कर सकें। यदि आपने अबतक इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो अभी रजिस्ट्रेशन करें। pic.twitter.com/SebOXefQgW
पीएम किसान योजना में ऐसे करें ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’
हमारे देश में अभी भी ऐसे कुछ किसान हैं, जिन्होंने पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. अगर आप भी सरकार की PM Kisan yojana में न्यू रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, तो घबराए नहीं आप कुछ सरल निर्देशों के अनुसार योजना की रजिस्ट्रेशन सरलता से कर सकते हैं. जैसे कि-
-
पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करना है.
-
न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर क्लिक कर आधार एवं मोबाइल नंबर डालकर राज्य सलेक्ट करें.
-
ओटीपी डालकर प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
-
फिर पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आधार ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.
-
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डिटेल्स और डॉक्टूमेंट अपलोड करें.
-
सभी प्रक्रिया को पूरी हो जाने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैजेस आएगा.
Share your comments