केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके जरिए महिलाओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ऐसी ही एक विधवा पेंशन योजना भी है. इसके तहत सरकार देश की विधवा महिलाओं की आर्थिक मदद करती है. यह योजना देश के अलग – अलग राज्यों में अपने नियमानुसार चलाई जा रही है. यानि हर राज्य की तरफ से आर्थिक मदद की अलग – अलग राशि प्रदान की जाती है.
इसी बीच हरियाणा सरकार ने विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana 2022) के तहत महिलाओं को 2250 रुपये हर महीने देने का निर्णय लिया है. यह राज्य की विधवा महिलाओं के लिए बहुत बड़ी मदद साबित होगा.
पात्रता (Eligibility)
-
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे की महिलाएं ले सकती हैं.
-
अगर कोई महिला किसी सरकारी स्कीम या कोई पेंशन योजना में पहले से ही आवेदन कर चुकी है, तो वह इस स्कीम में आवेदन नहीं कर सकती हैं.
-
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए .
-
जिन महिलोओं की सालाना इनकम 20,000 और उससे कम है, वो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
-
विधवा महिलाओं का राष्ट्रीय कृत बैंक में अकाउंट होना जरुरी है.
-
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिला को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना भी जरुरी है.
इस खबर को पढ़ें - पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मात्र 50 रूपए रोजाना जमा करने पर मिलेगा 35 लाख, जानिए कैसे?
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
-
अगर कोई महिला इस योजना में आवेदन करना चाहती है, तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
-
इसके लिए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इस वेबसाइट के होमपेज पर विधवा पेंशन का विकल्प दिखाई देगा.
-
महिला को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
ऐसा करने से आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
-
इस पेज पर अप्लाई नाओ का विकल्प आएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद अगला पेज खुल जायेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा.
-
इसमें महिला से संबंधित सारी जानकारी पूछी जाएंगी.
-
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करके आपको यह फॉर्म सब्मिट कर देना है.
-
इस प्रकार महिला का आवेदन पूरा हो जाएगा.
जरुरी कागजात (Required Documents)
-
आधार कार्ड
-
पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
-
निवास प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
आयु प्रमाण पत्र
-
बैंक अकाउंट पासबुक
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज की फोटो
Share your comments