देश के ग्रामीण इलाकों की स्थिति में सुधार करने के लिए वहां रह रहे लोगों की स्थिति में भी सुधार करना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार व राज्य सरकार आए दिन कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में लगी रहती है.
जैसे कि आप जानते हैं कि गांव में लोग सिर्फ खेती से ही अपना जीवन नहीं जीते हैं बल्कि वह अन्य कई तरह के कार्यों को भी करते हैं. जैसे कि गाय-भैंस के दूध को बाजार में बेचकर, गोबर का खाद के रूप में इस्तेमाल करना और अन्य कई तरह के कार्य करते हैं. ग्रामीण लोगों को इस तरह के बिजनेस करने के लिए सरकार ने भी राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, पशु किसान क्रेडिट कार्ड और पशुधन बीमा योजना आदि कई स्कीम चलाई हुई हैं, जिसके माध्यम से किसानों व पशुपालक को आर्थिक मदद प्राप्त हो सके और अपने व्यापार को अधिक बढ़ा सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक मदद करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक नई पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत राज्य के गाय-भैंस से संबंधित पशुपालन कार्यों के लिए लगभग 90 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पशुपालन के लिए मिलेंगे 90 प्रतिशत
राज्य के पशुपालक भाइयों को दो दुधारू पशु गाय या भैंस खरीदने के लिए 90 प्रतिशत तक का पैसा खर्च मध्य प्रदेश सरकार करेगी. बाकि बची 10 प्रतिशत की राशि को खुद लाभार्थियों को खर्च करनी होगी. सरकार ने अपनी इस योजना के लिए एक ट्वीट भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि - हमारे बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों के लिए हम एक योजना और प्रारंभ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गाय, भैंस व बकरी खरीदने- बेचने वाला ऐप, मात्र एक क्लिक से होगा सारा काम
जिसके तहत कुछ जिलों में पशुपालन का कार्य करने के लिए दो पशु, भैंस या गाय मिल सकेगी. इसकी 90 प्रतिशत राशि सरकार वहन करेगी: सीएम
हमारे बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों के लिए हम एक योजना और प्रारंभ कर रहे हैं। जिसके तहत कुछ जिलों में पशुपालन का कार्य करने के लिए दो पशु, भैंस या गाय मिल सकेगी। इसकी 90 प्रतिशत राशि सरकार वहन करेगी: CM pic.twitter.com/NgLTqyWFfC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 10, 2023
Share your comments