1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

अब Post Office देगा ड्राइविंग लाइसेंस,राशन कार्ड,पैनकार्ड बनवाने समेत 70 से भी ज्यादा सुविधाएं, जानें क्या है सरकार की पूरी योजना

केंद्र सरकार लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है जिससे लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत हो सकें. इसलिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर (Post Office Common Service Centre) की शुरुआत की है. इन सर्विस सेंटर की मदद से लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड पोस्ट ऑफिस (Post Office) से ही बनवा सकेंगे.

मनीशा शर्मा
मनीशा शर्मा

केंद्र सरकार लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है जिससे लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत हो सकें. इसलिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर (Post Office Common Service Centre) की शुरुआत की है. इन सर्विस सेंटर की मदद से लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड पोस्ट ऑफिस (Post Office) से ही बनवा सकेंगे.

इसके अलावा इन सेंटर पर केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) द्वारा आम लोगों से जुड़ी कुल 73 सेवाओं का लाभ दिया जाएगा. पोस्ट ऑफिस में इन सेंटर के खुलने से लोगों को एक ही जगह पर सभी तरह की सुविधाएं (Facilities) मिल सकेंगी.

पोस्ट ऑफिस में क्या मिलेंगी सुविधाएं ?

सरकार पोस्ट ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस (DL), पैन कार्ड (PAN Card), राशन कार्ड (Ration Card), जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate), मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certicate) और खतौनी (khatuni) बनाने की पूरी सुविधाएं देगी और इसके लिए आपको बस स्थायी शुल्क ही देना होगा.

इसके अलावा इन कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए पानी बिल (Water Bill), बिजली बिल (Electricity Bill) भी एकत्र किए जाएंगे और साथ ही गैस बिल (Gas Bill) जैसे उपयोगिता बिल भी जमा और रिचार्ज किया जा सकेंगे. ये सभी सेवाएं वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है आप जाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

कहां शुरू हुई है ये सेवा

सरकार ने अभी ये सेवा शहरी क्षेत्रों (Urban sectors) में शुरू की गई है, जिसके बाद से इसे ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Sectors) के डाकघरों (Post Office) में लागू किया जाएगा.

English Summary: Now Post Office will provide more than 70 facilities including driving license, ration card, making pancard, know what is the complete scheme of the government Published on: 11 September 2020, 03:37 IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News