
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी योजना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में बांटी जाती है. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी और तब से अब तक करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. अब एक बार फिर सरकार नए पात्र किसानों को इस योजना से जोड़ने के लिए 15 अप्रैल 2025 से एक नया रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू करने जा रही है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में लोकसभा में बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए. इसके लिए पहले भी तीन विशेष अभियान चलाए जा चुके हैं, जिनमें लाखों किसानों को जोड़ा गया. अब चौथा अभियान 15 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें और भी ज्यादा किसानों को शामिल किया जाएगा.
PM Kisan योजना में कैसे करें आवेदन?
अगर आप अभी तक PM Kisan योजना में रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो 15 अप्रैल से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है:
स्टेप 1: सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "Farmers Corner" (किसान कोने) के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब "New Farmer Registration" (नए किसान पंजीकरण) का विकल्प चुनें.
स्टेप 4: अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालें और "Send OTP" (ओटीपी भेजें) पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और आगे बढ़ें.
स्टेप 6: अब अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, बैंक खाता विवरण, जमीन का विवरण आदि भरें.
स्टेप 7: सभी डिटेल्स चेक करके फॉर्म सबमिट कर दें.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका नाम PM Kisan लाभार्थी सूची में जुड़ जाएगा और आपको समय-समय पर 2000 रुपये की किस्तें मिलती रहेंगी. अगर आप एक छोटे या सीमांत किसान हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं!
Share your comments