मौजूदा वक्त में जीवन की अनिश्चितता को देखते हुए इंश्योरेंस का होना बहुत जरूरी हो गया है, ताकि आपके जाने के बाद परिवार को किसी तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े. मगर जिन लोगों की आय बहुत कम है, वह अक्सर परेशान रहते हैं कि वह किस तरह अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं?
अगर आपको भी यही चिंता सताती है और आप बीमा के प्रीमियम राशि भरने में असमर्थ हैं, तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJBY) के तहत इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं. इस योजना में बेहद ही कम प्रीमियम के भुगतान पर कवर मिल जाता है. इस कवर का लाभ आपको 55 वर्ष की आयु तक मिलता है. तो आइए इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.
किन्हें मिलेगा बीमा कवर? (Who will get insurance cover?)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJBY) का लाभ सभी भारतीय उठा सकते हैं. उनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि ये बीमा कवर किसी अन्य लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही मिलता है. इसके लिए बैंक में सेविंग अकाउंट का होना अनिवार्य है. इसके तहत आपको 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिल जाएगा.
इतना देना होगा प्रीमियम (So much premium will have to be paid)
आपको इस सरकारी बीमा योजना के तहत केवल 330 रूपए का प्रीमियम भरना है. इसके बाद 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिल जाएगा. अगर आप प्रीमियम भरने से चूक जाते हैं, तो आप वापिस से सालाना प्रीमियम भरकर योजना में वापिसी कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी अच्छी हेल्थ का प्रमाण देना जरूरी होगा.
इस खबर को पढें - PMJJBY: सबसे बढ़िया इंश्योरेंस प्लान, 330 में 2 लाख का बीमा
क्लेम करने की प्रक्रिया (Claim Process)
अगर प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJBY) का लाभ लेना है, तो इसके लिए, व्यक्ति की मृत्यु के बाद नॉमिनी को क्लेम फॉर्म भरना होगा. यह मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ भरा जाएगा. इसके बाद फॉर्म को उस बैंक में जमा करना होगा, जहां मृत व्यक्ति का खाता है. इस तरह नॉमिनी को 2 लाख रुपए की राशि मिल जाएगी.
ध्यान रहे कि इस योजना के तहत आपको कवर 55 साल की आयु तक ही मिलता है. आप इस योजना का लाभ केवल एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही उठा सकते हैं.