किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए बिहार सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए राज्य के किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है. इस बात की जानकारी बिहार कृषि विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती/ Marigold Flower Cultivation करने के लिए किसानों को मिल रहा है इकाई लागत ₹ 40,000 पर 70% का अनुदान दिया जाएगा.
बता दें कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि यह देश में बागवानी क्षेत्र में व्यापक विकास हो सके और बागवानी उत्पादन में भी वृद्धि हो सके. इसके अलावा पोषण सुरक्षा में भी सुधार किया जा सके.ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाली गेंदा फूल की खेती पर सब्सिडी/ Subsidy on Marigold Flower Cultivation के बारे में विस्तार से जानते हैं-
गेंदा फूल की खेती पर 70% सब्सिडी
राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को गेंदा फूल की खेती/Genda Phool ki Kheti की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. सरल भाषा में कहा जाए तो सरकार की इस योजना के तहत किसानों को मिल कुल इकाई लागत पर 40,000 रुपये तक दिए जाएंगे.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत गेंदा फूल की खेती करने के लिए किसानों को मिल रहा है इकाई लागत ₹ 40,000 पर 70% का अनुदान |@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@Directoratbih#Agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/eSFNvbssrQ
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) January 15, 2024
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
पंजीयन रसीद
जमीन का अद्यतन रसीद
आधार कार्ड
पास्पोर्ट साइज फोटो
पासबुक की फोटोकॉपी आदि
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक क्रेट्स एवं लेनो बैग पर यह सरकार दे रही है 90% सब्सिडी
गेंदा फूल की खेती पर सब्सिडी पाने के लिए योजना में ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी अपने खेत में गेंदा फूल की खेती करते हैं, तो इसके लिए आप राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध "मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के आवेदन लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसान चाहे तो इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments