Subsidy on Horticulture Crops: देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर नई-नई योजनाओं को चलाती हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना/Mukhyamantri Bagwani Mission Yojana को चला रही है जिसमें किसानों को बागवानी की फसलों पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट और पपीते की खेती करने वाले प्रदेश के किसानों को 40 से 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में आइए राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-
बागवानी फसलों पर इतनी मिलेगी सब्सिडी
प्रदेश के किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती पर करीब 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. बिहार सरकार के बागवानी विभाग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती की इकाई लागत 1 लाख 25 हजार रुपये पर लगभग सब्सिडी 50 हजार रुपये तक प्राप्त होंगे.
वहीं, पपीते की खेती पर किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. पपीता की फसल में लगने वाली इकाई लागत 60,000 रुपये पर 45 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत मिलने वाली बागवानी फसलों की सब्सिडी की राशि किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को कम ब्याज दर पर मिलेगा दो लाख रुपये का लोन, जानें कैसे करें आवेदन
राष्ट्रीय बागवानी मिशन / मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन https://t.co/YMKKKvDvjT पर आवेदन करें।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@IPRD_Bihar pic.twitter.com/1kLtrqGrKR
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) December 11, 2023
बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी बागवानी फसलों में ड्रैगन फ्रूट,स्ट्रॉबेरी और पपीता की खेती करते हैं, तो आप राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. किसानों को योजना का लाभ पाने के लिए बिहार कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां उन्हें राष्ट्रीय बागवानी मिशन/मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करते ही आपके समझ बागवानी फसलों पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएंगा.
इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को विस्तार से भरकर और अपने जरूरी कागजातों को अटैच करके सबमिट कर देना है.
Share your comments