1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सब्सिडी योजना: राज्य सरकार सिर्फ 7500 रुपए में दे रही है, 22,000 रुपए का सोलर पैनल

किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार से राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय - समय पर अलग योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार आम लोगों को बिजली की समस्या से राहत देने के लिए मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana )/ सोलर पैनल सब्सिडी योजना (Solar Panel Subsidy Yojana) लेकर आई है. बता दे कि हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में मनोहर ज्योति योजना/ सोलर पैनल सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पैनल वितरित करने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत आप सब्सिडी पर सिर्फ 7500 रुपए 22000 रूपए का सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय

किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार से राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय - समय पर अलग योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार आम लोगों को बिजली की समस्या से राहत देने के लिए मनोहर ज्योति योजना (Manohar Jyoti Yojana )/ सोलर पैनल सब्सिडी योजना (Solar Panel Subsidy Yojana) लेकर आई है. बता दे कि हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में मनोहर ज्योति योजना/ सोलर पैनल सब्सिडी योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पैनल वितरित करने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत आप सब्सिडी पर सिर्फ 5000 रुपए 20000 रूपए का सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

मनोहर ज्योति योजना/ सोलर पैनल सब्सिडी योजना से लाभ (Benefits from Manohar Jyoti Yojana / Solar Panel Subsidy Yojana)
 

मनोहर ज्योति योजना के तहत ऊर्जा के क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को सशक्त बनाने के लिए एक सोलर सिस्टम दिया जाएगा.

सोलर सिस्टम के साथ एक लिथियम आयन बैटरी भी रहेगी जिससे बिना किसी रूकावट के लगातार बिजली प्राप्त की जा सकती है.

सरकारी निर्देशों की मानें तो 1 किलो वाट से 500 किलो वाट तक की बिजली इस सोलर पैनल सिस्टम से बनाई जा सकती है.

सोलर पैनल सब्सिडी योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन (Who can apply for solar panel subsidy scheme)

  • बिजली रहित ढाणी में रहने वाला परिवार.

  • अनुसूचित जाति परिवार.

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला परिवार (राज्य सरकार के खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड अनुसार)

  • जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/ शहरी) का लाभ उठाया हो.

  • शहरी महिला बस्ती में रहने वाला बिजली रहित परिवार.

  • जिस परिवार की मुखिया महिला हो.

  • ग्रामीण परिवार, जिसमें विद्यालय जाने वाली छात्रा हो.

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ उपरोक्त श्रेणियों में आने वाले आवेदकों को ही आवेदन करने पर 'मनोहर ज्योति होम लाइटिंग सिस्टम'  का लाभ मिलेगा. ये उपकरण 'पहले आवेदन-पहले सेवा' (योजना के पात्र व्यक्तियों में से जो पहले आवेदन करेगा,उसे पहले लाभ मिलेगा) के आधार पर दिए जाएंगे.

सोलर पैनल पर सब्सिडी (Subsidy on solar panel)

इस योजना के तहत मिलने वाली सोलर पैनल किट को घर में किसी कमरे की छत पर आसानी से लगाया जा सकता है। इस सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में लगभग ₹20000 का खर्च आता है और हरियाणा की राज्य सरकार ने इस पर ₹15000 की सब्सिडी देने की घोषणा की है.

सोलर पैनल सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for solar panel subsidy scheme)

सोलर पैनल सब्सिडी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों के पास राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ बिजली का बिल/ गरीबी रेखा कार्ड/ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र/ बैंक खाते का विवरण आदि होना अनिवार्य है.

सोलर पैनल सब्सिडी योजना/मनोहर ज्योति योजना हेल्पलाइन नंबर (Solar Panel Subsidy Yojana / Manohar Jyoti Yojana Helpline Number)


0172-2587233
1800-2000-023

सोलर पैनल सब्सिडी योजना के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for solar panel subsidy scheme)

आवेदन अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से केवल सरल पोर्टल http://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर से भी अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है.

English Summary: Manohar Jyoti Yojana / Solar Panel Subsidy Yojana State government is giving only Rs 7500, solar panel of Rs 22,000 Published on: 26 March 2020, 02:06 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News