Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने हाल ही दिल्ली की महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' की शुरुआत की है. बता दें कि सरकार ने इस योजना की पहल को अपने 10वें बजट के दौरान की है. दरअसल, दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने 4 मार्च के दिन दिल्ली विधानसभा में 2024-25 का बजट पेश किया. इस दौरान ही महिला सम्मान योजना का ऐलान किया गया. केजरीवाल सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक आयु की हर महिला को प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि की सुविधा दी जाएगी.
ऐसे में आइए महिला सम्मान योजना से जुड़ी सभी जानकारी यानी की योजना के लिए पात्रता, शर्तें और अन्य जरूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं...
'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' क्या है/What is 'Mukhyamantri Mahila Samman Yojana'?
केजरीवाल सरकार ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का ऐलान 4 मार्च, 2024 के दिन किया था. इस योजना के तहत दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. सरकार की इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला को दिल्ली का नागरिक होना चाहिए. इसके अलावा इस बार के दिल्ली बजट में महिला कल्याण के लिए दिल्ली सरकार ने करीब 2000 करोड़ लक्ष्य रखा है.
'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए पात्रता
-
दिल्ली सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
-
महिला को दिल्ली का स्थाई निवासी भी होना चाहिए.
-
इसके अलावा महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
-
परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये के अधिक नहीं होनी चाहिए.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगी योजना की सुविधा
दिल्ली सरकार की सम्मान राशि की यह सुविधा सरकार से पेंशन लेने वाली महिलाएं, सरकारी नौकरी करने वाली महिलाएं, इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की इस सुविधा से बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ये 7 बेहतरीन योजनाएं चला रही है सरकार, आप भी उठा सकती हैं इनका लाभ
'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप बी 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लोकसभा चुनाव तक इंतजार करना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के बाद सरकार के द्वारा 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाएगी, जिसके माध्यम से दिल्ली की महिला इस योजना में सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगी.
Share your comments