1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

माझी लड़की बहिन योजना का रजिस्ट्रेशन जल्द होने वाला है बंद, प्रति माह ₹1500 लाभ लेने के लिए अभी करें आवेदन!

Ladki Bahin Yojana Last Date: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का प्रावधान है. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन करीब है. जिन महिलाओं ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास 15 अक्टूबर 2024 तक समय है. आइये जानें, योजना की पात्रत, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन का तरीका.

मोहित नागर
मोहित नागर
माझी लड़की बहिन योजना का रजिस्ट्रेशन जल्द होने वाला है बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)
माझी लड़की बहिन योजना का रजिस्ट्रेशन जल्द होने वाला है बंद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: महिलाओं को सशक्त और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक "मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन" योजना भी है, जिसकी शुरूआत महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून 2024 को की. इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य-पोषण में सुधार और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करना रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को 15,00 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद देने का प्रावधान है. योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन करीब है. ऐसे में जिन महिलाओं ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास 15 अक्टूबर 2024 तक समय है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा, इसकी पात्रत, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन का तरीका क्या है?

माझी लाडकी बहिन योजना क्या है?

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ जीवन के अलग-अलग पहलुओं में समर्थन देने के लिए "मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन" योजना की शुरूआत की. इस योजना के माध्यम से महाराष्ट्र में 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह का वित्तीय लाभ डीबीटी के द्वारा देने का प्रावधान है. इस योजना को अनिश्चित काल तक जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बकरी पालन योजना के तहत पाएं 10 लाख से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी, जानें कैसे?

इस बार 3000 रुपये मिल सकती है किस्त

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को अगस्त में पहली दो किस्तें और सितंबर में तीसरी किस्त मिलनी शुरू हुई है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 4500 रुपये का लाभ मिल चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार महिलाओं को अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्तें एक साथ दे सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई से इस योजना को लागू करने के लिए राज्य के बजट में 46,000 करोड़ रुपये आवंटित किए.

माझी लाडकी बहिन योजना की पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए.
  • महिला की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए राज्य की सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और गरीब महिलाएं योग्य हैं.
  • आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाली महिला के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज कोड
  • बैंक पासबुक
  • आवेदन फॉर्म

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है, तो माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट या सरकार द्वारा जारी किए गए मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) का उपयोग कर सकती है. इसके लिए आपको वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा.

माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन

यदि आप इस योजना के ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकती है. यहां आपको आवेदन फॉर्म दिया जाता है, जिसे भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ आपको आंगनवाड़ी केंद्र में ही जमा करवाना होगा. इसके अलावा, इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं अपने जिले के जिला परिषद कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकती हैं.

English Summary: last date registration of mukhyamantri ladki bahin yojana maharastra govt scheme apply immediately Published on: 14 October 2024, 06:06 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News