सिर्फ एक मिस कॉल से मिलेगा कृषि लोन
पंजाब नेशनल बैंक ने किसानों को दिए जाने वाले लोन के प्रोसेस को और आसान बनाने का काम किया है. जी हां, पंजाब नेशनल बैंक ने दावा किया है कि उसके द्वारा किसानों को दिए जा रहे कृषि लोन के लिए किसानों को सिर्फ एक नंबर पर मिस कॉल और मैसेज करना होगा. इतना करते ही किसानों के खाते में लोन के पैसे आ जायेंगे. ऐसे में अगर आप किसान हैं और आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आपको सिर्फ एक मिस कॉल करनी है. तो चलिए जानते हैं कि किन नंबरों पर मिस कॉल कर आप पीएनबी से कृषि लोन ले सकते हैं.
लोन के लिए इन नंबरों पर करें मिस कॉल और मैसेज
अब किसानों को कृषि लोन लेने के लिए लंबी लाइनों और लंबे दिनों का इंतजार कर परेशान नहीं होना पड़ेगा. बल्कि अब उन्हें बस मिस कॉल और मैसेज द्वारा लोन की सुविधा मिल जायेगी. इस बारे में खुद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर से जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया है.
कैसे करते हैं कृषि ऋण के लिए आवेदन? जाने हमारे यूट्यूब चैनल पर!
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 23, 2022
आज ही सब्सक्राइब करें:https://t.co/K7xY2L2dyU #agriculture pic.twitter.com/xWpnWrI7ZU
पंजाब नेशनल बैंक ने इस ट्वीट के जरिए लोन लेने के कई आसान तरीके बताये हैं जो हम आपके साथ नीचे साझा कर रहे हैं. ऐसे में पीएनबी द्वारा लोन लेने के लिए बताए गए निम्न तरीकों में से किसान कोई भी तरीका अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PNB Money Saving Scheme: इन 2 योजनाओं से उठाएं 6 लाख रुपए का लाभ, जानिए कैसे?
आवेदन करने के लिए अपनाएं इनमें से कोई भी आसान तरीका-
-
कृषि लोन लेने के लिए 56070 नंबर पर ‘Loan’ लिखकर एसएमएस करें.
-
इसके अलावा कृषि लोन लेने के लिए आप 18001805555 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं.
-
18001802222 पर कॉल सेंटर से संपर्क करें.
-
आप कृषि लोन के लिए नेट बैंकिंग वेबसाइट netpnb.com द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
-
पीएनबी वन ऐप द्वारा भी कृषि लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
घर बैठे करें लोन के लिए आवेदन
आपको यहां बता दें कि देश के किसानों को पीएनबी की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती हैं. इन्हीं में से एक कृषि लोन की सुविधा है. लेकिन पहले इसके लिए किसानों को कई बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब पीएनबी का दावा है कि आप घर बैठे की बस कुछ आसान तरीकों को अपनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments