Kisan Credit Card: भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं योजनाओं में से सरकार की एक किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम है, जो किसानों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है. सरकार की इस सुविधा का लाभ पाने के लिए देश के करोड़ों किसानों ने इस योजना में आवेदन किया हुआ है. अगर आपने अभी तक किसान क्रेडिट स्कीम में आवेदन नहीं किया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन करने के लिए किसानों को 31 अक्टूबर, 2023 तक का मौका दिया गया है. इस दौरान किसान KCC योजना के लिए अभी आवेदन करते हैं, तो अगले महीने यानी की 14 नवंबर, 2023 तक उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.
दरअसल, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने केसीसी सेचुरेशन ड्राइव अभियान भी शुरू किया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
1 अक्टूबर से शुरू हुआ केसीसी सैचुरेशन ड्राइव अभियान
भारत सरकार ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 1 अक्टूबर, 2023 से केसीसी सैचुरेशन ड्राइव अभियान को शुरू किया और यह अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इस दौरान देश के किसान अपना यह कार्ड सरलता से बनवा सकते हैं. इसके 14 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर घर आ जाएगा.
किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सुविधा
किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देश के किसानों को पशुपालन, मछली पालन या फिर खेती से संबंधित किसी भी तरह के व्यापार के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. यह लोन एक शॉर्ट टर्म लोन होता है. बता दें कि इसमें किसानों को 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जाता है और साथ ही इसमें किसानों को लोन चुकाने के लिए पर्याप्त समय में दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: फ्री में बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), जानें- आयु-सीमा और ज़रूरी दस्तावेज़
इन्हें मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड देश के सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाता है, जो किसान स्वयं सहायता समूह या फिर संयुक्त देयता समूह के मेंबर हो. इसके अलावा किसानों को पशुपालन, मछली पालन और गैर कृषि गतिविधियां में भी शामिल होना होगा. तभी उन्हें लोन की सुविधा प्राप्त होगी.
Share your comments