1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

स्टोन पिकर और लेजर लेवलर समेत इन 12 कृषि यंत्रों की खरीद पर मिल रहा भारी अनुदान, जानें नियम और शर्तें

Subsidy Scheme on Agricultural Equipment: राज्य सरकार किसानों को 12 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% तक अनुदान दे रही है. आवेदन 27 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन किया जा सकता है, और चयन लॉटरी प्रक्रिया से होगा.

KJ Staff
KJ Staff
stone picker machine
stone picker machine

Subsidy Scheme on Agricultural Equipment: किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान प्रदान कर रही है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीकों से जोड़ना और उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके. सरकार ने इस योजना के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किए हैं ताकि अधिकतम किसानों को लाभ मिल सके. किसानों को ट्रैक्टर से चलने वाले और अन्य शक्ति-चालित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी, जिससे वे कम लागत में अत्याधुनिक मशीनरी का उपयोग कर सकें.

आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 तक चलेगी, और 12 मार्च 2025 को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. यह योजना किसानों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे वे उन्नत कृषि उपकरणों का लाभ उठाकर अपनी खेती को अधिक प्रभावी और लाभकारी बना सकते हैं.

किसानों को इस योजना के तहत 40% से 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है. इच्छुक किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से यह जान सकते हैं कि उन्हें किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी मिलेगी.  ऐसे में आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं-

किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान?

मध्य प्रदेश सरकार इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान कर रही है. ये यंत्र खेती को आसान और अधिक उत्पादक बनाने में मदद करेंगे. नीचे दिए गए यंत्रों पर अनुदान मिलेगा:

यंत्र का नाम

डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) राशि (रुपयों में)

बैकहो / बैकहो लोडर (35 HP ट्रैक्टर चालित)

8000/-

सब साइलर

7500/-

स्टोन पिकर

7800/-

रेज्ड बेड प्लान्टर विथ इन्क्लाइंड प्लेट प्लान्टर एंड शेपर

6000/-

पावर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर

5000/-

लेजर लेवलर

6500/-

फर्टिलाइजर ब्राडकास्टर

5500/-

पल्वेराइज़र (3 HP तक)

7000/-

कृषि यंत्र अनुदान योजना की पात्रता और शर्तें

  1. किसान के पास स्वयं के नाम पर ट्रैक्टर होना आवश्यक है.

  2. पिछले 5 वर्षों में इस योजना के तहत किसान ने कोई अनुदान नहीं लिया होना चाहिए.

  3. केवल निर्धारित समय के भीतर खरीदे गए यंत्रों पर ही अनुदान दिया जाएगा.

  4. आवेदन करने के 7 दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे.

  5. यदि आवेदन निरस्त हो जाता है, तो किसान अगले 6 महीनों तक आवेदन नहीं कर पाएंगे.

  6. किसान को केवल चयनित डीलर से ही कृषि यंत्र खरीदने होंगे.

  7. एक बार डीलर का चयन करने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता.

  8. किसानों को भुगतान केवल बैंक ड्राफ्ट, चेक या ऑनलाइन बैंकिंग से ही करना होगा, नकद भुगतान मान्य नहीं होगा.

  9. आवेदन के साथ किसान को अपने बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा.

  10. योजना के तहत अपात्र किसानों को अनुदान नहीं दिया जाएगा.

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के बाद किसानों को निम्नलिखित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे:

  • आधार कार्ड की कॉपी

  • बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की कॉपी

  • जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए)

  • बी-1 की प्रति

  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र (सिंचाई उपकरणों के लिए)

जिला अधिकारी द्वारा इन दस्तावेजों की जांच के बाद ही किसान को क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जाएगा.

कृषि यंत्र खरीदने की प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन आवेदन करें: किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 27 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

  2. लॉटरी प्रक्रिया: 12 मार्च 2025 को लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा.

  3. डीलर का चयन: किसान को चयनित डीलर से ही कृषि यंत्र खरीदना होगा.

  4. सामग्री का क्रय: क्रय स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिनों के भीतर सामग्री खरीदनी होगी.

  5. भौतिक सत्यापन: डीलर द्वारा यंत्र की आपूर्ति और दस्तावेज अपलोड करने के 7 दिनों के भीतर विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा.

  6. अनुदान प्राप्ति: सत्यापन सफल होने पर किसान को अनुदान का लाभ मिलेगा.

महत्वपूर्ण लिंक

  • ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल – यहां क्लिक करें

  • डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जानकारी – यहां क्लिक करें

यह योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे उन्नत कृषि उपकरणों का लाभ उठाकर अपनी खेती को और अधिक उन्नत और लाभकारी बना सकते हैं. इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें और सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं!

English Summary: huge subsidy on 12 agricultural equipment including stone picker and laser leveler for MP farmers Published on: 04 March 2025, 11:44 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News