1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मछली बीज उत्पादन हैचरी लगाने के लिए अनुदान कैसे लें, आइये जानते हैं पूरी जानकारी

मछली पालन करने के साथ ही मछली बीज उत्पादन हैचरी लगाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र तथा मध्य प्रदेश सरकार मिलकर 50 फीसदी अनुदान दे रही है. दरअसल, बढ़ते मछली पालन के कारण आजकल मछली बीज की अच्छी खासी मांग है. ऐसे में मत्स्य बीज उत्पादन स्वरोजगार का अच्छा माध्यम बन सकता है. तो आइए जानते हैं मछली बीज उत्पादन के लिए सर्कुलर हैचरी के लिए अनुदान कैसे लें.

श्याम दांगी
श्याम दांगी
Fish Seed Production
Fish Seed Production

मछली पालन करने के साथ ही मछली बीज उत्पादन हैचरी लगाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र तथा मध्य प्रदेश सरकार मिलकर 50 फीसदी अनुदान दे रही है. दरअसल, बढ़ते मछली पालन के कारण आजकल मछली बीज की अच्छी खासी मांग है. ऐसे में मत्स्य बीज उत्पादन स्वरोजगार का अच्छा माध्यम बन सकता है. तो आइए जानते हैं मछली बीज उत्पादन के लिए सर्कुलर हैचरी के लिए अनुदान कैसे लें.

योजना उद्देश्य

यह केन्द्र प्रवर्तित योजना है जिसका उद्देश्य उच्च क्वालिटी का मत्स्य बीज उत्पादन करना है. वहीं इस योजना का लाभ उठाकर मत्स्य बीज उत्पादन करके स्वयं का रोजगार स्थापित किया जा सकता है.

प्रमुख आवश्यकताएं

1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए हितग्राही को अपने नाम से 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे.

2. जमीन के खसरा एवं नक्शा संबंधित दस्तावेज देना होंगे.

3. हर साल दो हेक्टेयर जलक्षेत्र से 10 मिलियन फ्राई मत्स्यबीज का उत्पादन करना होगा. साथ ही हैचरी, नर्सरी पोण्ड, ब्रुडर पोण्ड, ओवर हेड टैंक, संवर्धन पोण्ड, पानी और लाइट की उपयुक्त व्यवस्था करना होगी.

4. हितग्राही को सरकारी रेट से मछली बीज उपलब्ध कराया जाएगा.

5. हैचरी निर्माण के हितग्राही को ही मरम्मत, सुधार और प्रबंधन का खर्च उठाना होगा.

 

अनुदान राशि

मछली बीज उत्पादन के लिए हैचरी लगाने में अनुमानित खर्च लगभग 25 लाख रूपये का आता है, जिसका 50 प्रतिशत अनुदान यानि 12 लाख 50 हजार रूपये केन्द्र और मध्य सरकार मिलकर देती है.

प्रशिक्षण

यूनिट लगाने से पूर्व हितग्राही को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें मछली बीज उत्पादन की प्रक्रिया, प्रबंधन और विपणन की बारीकियां सिखाई जाएगी.      

कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए मछली किसानों को मत्स्य कृषक जिला अधिकारी या क्षेत्रीय अधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा. 

 

English Summary: How to get grant for planting fish seed production hatchery, let us know full information Published on: 18 January 2021, 05:53 IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News