1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

महिलाओं के खाते में कब आएंगे 2100 रुपये? CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

राज्य की महिलाओं को की दी गई 2100-2100 रुपये की गारंटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सीएम सैनी ने कहा है कि यह योजना सरकार की गारंटी है, और जल्द ही इसका लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
Haryana Government
हरियाणा की महिलाओं के खाते में कब आएंगे 2100 रुपये? (Image Source: Alamy)

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को दी गई 2100-2100 रुपये की गारंटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि यह योजना सरकार की गारंटी है और जल्द ही इसका लाभ महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर करेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी.

7 मार्च के बाद महिलाओं को मिलना शुरू होगी राशि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत में नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "हमारी बहनों को 2100 रुपये देने की यह हमारी सरकार की गारंटी है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरी गारंटी है कि यह राशि जल्द दी जाएगी."

सीएम सैनी ने बताया कि सरकार को बने 100 दिन हो चुके हैं, और इस दौरान इस योजना का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि योजना को सुचारू रूप से लागू करने की पूरी प्रक्रिया जल्द पूरी करें. 7 मार्च से हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा, जिसमें इस योजना के लिए बजट आवंटित किया जाएगा. बजट पास होते ही सरकार पात्र महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करना शुरू कर देगी.

किन महिलाओं को मिलेगा 2100 रुपये का लाभ?

हालांकि, यह योजना हरियाणा की सभी महिलाओं के लिए नहीं है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत पात्रता की शर्तें इस प्रकार हैं:

  1. आयु सीमा – 18 से 60 वर्ष की महिलाएं इस योजना के तहत पात्र होंगी.
  2. आय सीमा – जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम होगी, केवल वही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
  3. बैंक खाता अनिवार्य – पात्र महिलाओं को योजना का लाभ पाने के लिए बैंक खाता रखना जरूरी होगा, ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जा सके.

लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं को कैसे होगा फायदा?

सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी. इससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी.

  1. गरीब महिलाओं को सीधी आर्थिक सहायता मिलेगी.
  2. बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पारदर्शिता बनी रहेगी.
  3. महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा मिलेगा.
  4. सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को जोड़ा जाएगा.

विपक्ष ने लगाए आरोप, सीएम सैनी का जवाब

मुख्यमंत्री सैनी की इस घोषणा पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घोषणा को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों के दौरान इस तरह की घोषणाएं करके वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने पलटवार करते हुए कहा, "हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है. यह हमारी सरकार की गारंटी है और हम कानूनी रूप से इस योजना को लागू करेंगे. विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है."

लाडो लक्ष्मी योजना कब से होगी लागू?

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना को लागू करने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. सात मार्च से बजट सत्र में इस योजना के लिए फंड आवंटित किया जाएगा, और बजट पास होने के तुरंत बाद गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. सरकार का कहना है कि योजना पूरी तरह पारदर्शी होगी और किसी भी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी. सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि योजना के लाभार्थियों का चयन पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से किया जाए.

English Summary: Haryana women gets 2100 rupees CM Saini's big announcement Published on: 27 February 2025, 06:12 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News