Milk Subsidy: देश के पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार की तरफ कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती है. ताकि किसान व पशुपालक आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के पशुपलाकों को दूध पर 10 रुपये लीटर तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है. पशुपालकों को यह सुविधा 'मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना' के तहत दी जाएगी.
बता दें कि अंत्योदय परिवारों के सदस्यों के लिए प्रोत्साहन राशि 5 रुपये हुआ करती थी. वही, अब सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है. ऐसे में आइए सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
15.59 करोड़ की सब्सिडी जारी
हरियाणा सरकार ने राज्य के 35 हजार दुग्ध उत्पादकों के लिए 15.59 करोड़ रुपये की राशि जारी दी है. ताकि वह अपनी आय में बढ़ोतरी कर सके. सब्सिडी की राशि सीधे तौर पर पशुपालकों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. हरियाणा सरकार ने इस सुविधा के लिए वर्ष 2024-25 में लगभग 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादकों को दी सौगात pic.twitter.com/GvgkcDNvIG
— CMO Haryana (@cmohry) August 15, 2024
राज्य के इन पशुपालकों को मिलेगी ये सुविधा
-
हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी पशुपालकों को दूध पर 10 रुपये लीटर तक सब्सिडी मिलेगी.
-
पशुपालक किसान अंत्योदय परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है.
-
पशुपालक की सालाना आय करीब 1.80 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
पशुपालकों के लिए 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा
हरियाणा सरकार सिर्फ पशुपालकों को सब्सिडी ही नहीं बल्कि दुर्घटना बीमा की भी सुविधा दे रही है. सहकारी समितियों, दुग्ध समितियों से जुड़े दूध उत्पादकों को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी हरियाणा सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पशुपालकों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह बीमा सिर्फ राज्य के दूध सप्लाई करने वाले पशुपालकों का ही होगा.
Share your comments