PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना/PM Kisan Yojana से जुड़े लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने योजना के लिए ई-केवाईसी करवाने की तिथियों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में किसानों के पास ई-केवाईसी करने का अच्छा मौका है. वे घर बैठे भी ये काम ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो उन्हें योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा. यानी पीएम किसान की 17वीं किस्त के पैसे उनके खाते में नहीं आएंगे.
5 से 15 जून तक चलेगी ई-केवाईसी ड्राइव
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार 5 जून से 15 जून तक ई-केवाईसी के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी. 5 जून से 15 जून तक किसान ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं. पात्र किसान ई-केवाईसी के लिए अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाएं या अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करें. पीएम किसान योजना की वेबसाइट के अनुसार, पंजीकृत योग्य किसानों को eKYC करना अनिवार्य है. OTP-आधारित eKYC PM किसान पोर्टल पर उपलब्ध है. जहां किसान इसे पूरा कर सकते हैं. वहीं, बायोमेट्रिक-आधारित ईकेवाईसी के लिए किसानों को अपने नजदीकी CSCS केंद्रों पर जाना होगा.
Attention Farmers! 📢
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) May 28, 2024
The PM Kisan Saturation Drive is back from 5th-15th June, 2024 to ensure all eligible farmers receive their benefits by completing their EKYC. 📃
Visit your nearest CSC center or contact your nodal officer.#PMKisanSaturationDrive #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/THsxym7BeX
किसान 17वीं किस्त का कर रहे इंतजार
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक योजना है. इस योजना का उद्देश्य सीमांत और छोटे किसानों को आर्थिक रूप से बल देना था. पीएम किसान सम्मान निधि की किस्तें हर चार महीने में एक बार जारी की जाती हैं. योजना के अनुसार 15वीं किस्त पिछले वर्ष नवंबर में जारी की गई थी, जबकि 16वीं फरवरी में. अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 17वीं किस्त का लाभ सिर्फ ई-केवाईसी करने वाले किसानों को मिलेगा. क्योंकि ई-केवाईसी को केंद्र सरकार ने अनिवार्य कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Success Story: खेती की इस मॉडल से अश्विनी सिंह चौहान कमा रहे शानदार मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये से ज्यादा!
हर साल मिलते हैं 6000 रुपये
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जुलाई 2024 में जारी की जा सकती है.
Share your comments