देश के किसान भाइयों की आय बढ़ाने व उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाती है. देखा जाए तो भारत सरकार के साथ राज्य सरकारें भी अपने राज्य के किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ को शुरू किया है, जिसमें देश के हजारों-लाखों किसान जुड़े हुए हैं. ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ (National Agricultural Development Scheme) के माध्यम से किसान बेहतर बीज, खाद्य सामग्री और तकनीकों का प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
इस योजना को लेकर किसानों को अधिक जानकारी पहुंचाने के लिए Agriculture INDIA ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ की ताजा अपडेट के बारे में बताया गया है.
‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के माध्यम से किसान बेहतर बीज, खाद्य सामग्री और तकनीकों का प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण भी प्रदान किए जाते हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।#agrigoi #RKVY #agriculture pic.twitter.com/dqSxPcNHpK
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 11, 2023
योजना का ऐसे मिलता है लाभ
देश के किसान भाइयों को ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ (National Agricultural Development Scheme) के तहत 2 अलग-अलग तरह से लाभ दिया जाता है. एक केंद्र सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत और दूसरा राज्य सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत सब्सिडी की धनराशि दी जाती है.
वहीं अगर आप पहाड़ी राज्य के किसान हैं, तो आपको फसल के खर्च का लगभग 70 प्रतिशत तक केंद्र सरकार से और राज्य सरकार से 10 प्रतिशत सब्सिडी की धनराशि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों को इस योजना का पूरा लाभ केंद्र सरकार (Central government) से ही मिलता है.
‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के लिए जरूरी कागजात
आधार कार्ड (Aadhar card)
निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि
‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ में ऐसे करें आवेदन
इस सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को RASHTRIYA KRISHI VIKAS YOJANA (RKVY) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
Share your comments