पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के मकसद से सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू है. जिसमें पशुपालकों को कम ब्याज पर लोन दिया जायेगा.
बता दें कि प्रदेश के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने 8 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. जिसमें पशुपालकों को 4% व्याज पर 3 लाख रूपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं. दरसल, यह योजना पशुपालक को पशुओं के रख - रखाव के लिए कर्ज के रूप में सहायता दी जा रही है, इस योजना के तहत कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी होगा. जिसमें अब तक 58000 किसानों को कार्ड मिल चुका है.
कैसे मिलेगा पशु केडिट कार्ड मिलेगा (How To Get Pashu Credit Card)
किसानों और पशुपालक को लेने के लिए उन्हें सबसे पहले अपने पशुओं का बीमा करवाना होगा उसके बाद पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक का एफिडेविट देना होगा. पशुपालक अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने एक महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिलेगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए जरुरी बातें (Important Things To Get Pashu Kisan Credit Card)
-
पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
पशुओं का बीमा होना चाहिए, जिन पशुओं का बीमा होगा उन्हीं को लोन मिलेगा.
-
पशुपालक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required for Pashu Kisan Credit Card)
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
केवाईसी
जानिए किस जानवर पर कितना लोन प्राप्त होगा (Know How Much Loan Will Be Received On which Animal)
-
प्रति भैंस पर 60,249 रुपए का लोन दिया जाएगा.
-
प्रति गाय पर 40,783 रुपए का लोन दिया जाएगा.
-
भेड़-बकरी पर 4063 रुपये का लोन दिया जाएगा.
-
मुर्गी पर 720 रुपए का लोन दिया जाएगा.
ऐसे ही सरकारी योजनाओं को जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments