अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो अब आपके लिए घरों पर सोलर प्लांट लगवाना बेहद आसान हो गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए केंद्र सरकार की ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना (Solar power plant scheme) और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) व उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के सहयोग से परियोजना संचालित कर रही है. बता दें कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी मिलेगा.
सोलर ऊर्जा के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Solar Energy)
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि इस परियोजना में 19 मेगावाट का लक्ष्य इस डिस्कॉम को आवंटित किया गया है. जिसमें से 7.75 मेगावाट का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. इस परियोजना का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर दिया जा रहा है. तो वही इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो उपभोक्ता अपने घरों में सोलर ऊर्जा लगवाना चाहते हैं, वे uppcl.org की वेबसाइट पर उपलब्ध http://apps.uppcl.org/solar लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सरकार देगी 30 हजार रुपये सब्सिडी (Government will give 30 thousand rupees subsidy)
गौरतलब है कि केंद्र 1 से 3 किलोवाट तक 40 फीसदी सब्सिडी दे रहा है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक के मुताबिक, एक से तीन किलोवाट तक क्षमता के घरेलू सोलर संयोजन के लिए केंद्रीय सब्सिडी 40% है. राज्य सरकार इस पर 15 हजार रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी दे रही है. केंद्र सरकार तीन किलोवाट से अधिक एवं 10 किलोवाट तक के सोलर उपभोक्ताओं के लिए 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत एवं अतिरिक्त 7 किलोवाट पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है. वहीं, राज्य सरकार भी उपभोक्ताओं को इस पर अधिकतम 30 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है.
Share your comments