कम लागत में अगर आप भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए संतरे की खेती फायदेमंद हो सकती है. त्रिपुरा सरकार इसके लिए अपने क्षेत्र के किसानों को मदद दे रही है. इसके लिए किसानों को राज्य सरकार द्वारा 15000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. ऐसा करने के पीछे का लक्ष्य कम से कम समय में बारामुरा पहाड़ियों पर संतरे के उत्पादन को बढ़ाना है.
संतरे की फसल है फायदेमंद
त्रिपुरा का जलवायु संतरे की खेती के लिए अनुकूल है. इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि यहां अलग-अलग भागों में संतरे की खेती कर किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस समय पश्चिम त्रिपुरा जिले के बारामुरा पहाड़ियों पर 500 हेक्टेयर भूमि में संतरे की खेती हो रही है.
संतरे की उत्पादकता
एक हेक्टेयर भूमि में कुल 80 हजार संतरा पेड़ों को लगाया गया है. बरामुरा पहाड़ियों पर 500 हेक्टेयर भूमि में संतरे की अच्छी खेती हो रही है, लेकिन पहले के मुकाबले उत्पादन बहुत कम हो गया है. इसका एक कारण कुछ समय से खराब मौसम भी है. विशेषज्ञों की माने तो क्षेत्र में संतरे की मांग अधिक है, जबकि उत्पादकता अभी उतनी अधिक नहीं है. ऐसे में किसानों को अच्छा फायदा हो सकता है. संतरे के अलावा यहां कॉफी, बीट्स नटस और अदरक की खेती को भी सरकार प्रोत्साहित कर रही है.
बढ़ेगा उत्पादन
राज्य के बागवानी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर त्रिपुरा जिले में संतरे की खेती के लिए पर्याप्त संसाधन हैं, ऐसे में जम्मुई पहाड़ी क्षेत्रों में उत्पादन के बढ़ने की आशा है. आने वाले दिनों में किसानों को अच्छी कमाई हो सकती है.
त्रिपुरा के संतरों में है खास गुण
त्रिपुरा के संतरों में खास गुण हैं. वो एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व भी भरपूर हैं जो स्किन की झुर्रियों को समाप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ब्लड प्रेशर में की शिकायत में भी ये फायदेमंद हैं. इनमें बी6 विटामिन बड़ी मात्रा में होता है, जो शरीर में हिमोग्लोबिन बढ़ाता है.
Share your comments