जहां एक तरफ खेती किसानों के लिए अच्छी आमदनी का जरिया है. वहीं, दूसरी तरफ किसानों के पास भंडारण की सुविधा न होने से उनकी फसल ख़राब होने की सम्भावना बनी रहती है. हालांकि, सरकार भी किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए कई तरह के प्रयास करती है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार प्याज को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए भंडार गृह निर्माण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है. अगर आप भी अपनी फसल के लिए भंडार गृह निर्माण करना चाहते हैं, तो जल्द उठाएं लाभ.
सरकार का उद्देश्य (Government's Objective)
मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को इसलिए चला रही है, ताकि प्याज को नुकसान से बचाया जा सके और किसानों को अपनी फसल से अधिक मुनाफा मिल सके.
50 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार (Government Giving 50 Percent Subsidy)
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में प्याज के उत्पादन (onion production) को बढ़ाने के लिए इस योजना को शुरू किया है. योजना के तहत प्याज की खेती करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी (50% subsidy) प्रदान की जा रही है. बता दें कि किसानों को अपने खेत में 3.50 लाख रूपए की लागत का भण्डार गृह बनवाने के लिए 50 प्रतिशत यानि की 1.75 लाख रूपए का अनुदान दिया जायेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में प्याज का सब्जियों में महत्वपूर्ण स्थान है. प्याज की खेती (onion cultivation) भारत के कई राज्यों में की जाती है. मुख्य रूप से भारत में इसकी खेती नासिक, और राजस्थान के अलवर में होती है. यह फसल बीज द्वारा उगायी जाती है.
प्याज का निर्यात कई अन्य देशों में भी होता है, जिससे किसानों को अधिक लाभ भी प्राप्त होता है.
ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से.
Share your comments