1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Goat Rearing: बकरी पालन पर 60% Subsidy पाने के लिए किसान जल्द करें आवेदन

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और पशुपालन का कार्य करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार के बांका जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन (Goat Rearing) करने पर किसानों को सब्सिडी दिया जाएगा. इसमें सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 50 % एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को 60 % सब्सिडी दिया जाएगा.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
Subsidy on Goat Rearing
Subsidy on Goat Rearing

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और पशुपालन का कार्य करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल बिहार के बांका जिले में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन (Goat Rearing) करने पर किसानों को सब्सिडी दिया जाएगा. इसमें सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 50 % एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को 60 % सब्सिडी दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास’ योजना के तहत इस बार जिले में 20 बकरी व एक बकरा के लिए तीन यूनिट और 40 बकरी व दो बकरे के लिए एक यूनिट दिया जाना है. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 20 बकरी एवं एक बकरा के एक एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 20 बकरी एवं एक बकरा के दो यूनिट एवं 40 बकरी एवं दो बकरे के एक यूनिट के लिए जिले को इस बार लक्ष्य मिला है. इसके लिए किसानों ने ऑनलाइन आवेदन जमा कराया है.

बकरी पालन के फायदे (Benefits of Goat Rearing)

सूखा प्रभावित क्षेत्र में खेती के साथ बकरी पालन (Bakari Palan) आसानी से किया जा सकने वाला कम लागत का अच्छा व्यवसाय है, इससे मोटे तौर पर निम्न लाभ होते हैं-

- जरूरत के समय बकरियों को बेचकर आसानी से नकद पैसा प्राप्त किया जा सकता है.

- बकरी पालन करने के लिए किसी भी प्रकार की तकनीकी ज्ञान की जरुरत नहीं पड़ती.

- यह व्यवसाय बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए यह व्यवसाय कम लागत में अधिक मुनाफा देना वाला है.

- इनके लिए बाजार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है. अधिकतर व्यवसायी गांव से ही आकर बकरी-बकरे को खरीदकर ले जाते हैं.

वित्तीय वर्ष 2020-21 में ‘समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत बकरी फार्म खोलने हेतु लगने वाली लागत और अनुदान राशि-

Subsidy on Goat Rearing
Subsidy on Goat Rearing

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना’ के तहत बकरी फार्म खोलने हेतु भूमि की आवश्यकता, स्वलागत और बैंक लोन-

Subsidy on Goat Rearing
Subsidy on Goat Rearing

बकरी पालन पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Getting Subsidy on Goat Rearing)

http://goat1920.ahdbihar.in/Files/Usermanual.pdf

बकरी पालन पर सब्सिडी पाने के लिए कहां से करें आवेदन? (How to apply for subsidy on goat rearing?)
http://goat1920.ahdbihar.in/login.aspx

बकरी पालन (Goat Rearing) के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप http://goat1920.ahdbihar.in/Files/goatguideline.pdf पर विजिट कर सकते हैं.

English Summary: Goat Rearing: Farmers should apply soon to get 60% Subsidy on goat rearing Published on: 08 December 2020, 12:03 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News