1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Update: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार, पूरी कर लें यह तैयारियां

किसानों के हित के लिए संचालित की जा रही योजनाओं में कई तरह की योजनाओं से हर बार कई किसान किसी न किसी कारण से वंचित रह जाते हैं. इसलिए आपको पहले से संचालित की जा रही योजनाओं के लिए अभी से तैयार हो जाना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त आने वाली है जिसके लिए क्या आवश्यक काम आपको करने हैं? जानें पूरी खबर.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
If you are entitled to the 14th installment, then you have to make these preparations in advance.
If you are entitled to the 14th installment, then you have to make these preparations in advance.

किसानों के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाओं को लागू करती रहती है. जिससे किसानों को आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ने के कई मौके मिलते हैं. इन योजनाओं में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की एक साथ हिस्सेदारी या अलग-अलग भागों में भी किसानों के लिए योजनाएं लागू की जाती हैं. इन्हीं योजनाओं में किसानों के लिए 2018 में चालू की गई एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना में अभी तक कुल 13 क़िस्त आ चुकी हैं. लेकिन अगर आप 14वीं क़िस्त के हकदार हैं तो आपको पहले से ही करनी होगी ये तैयारियां.

Get e-KYC and Bhulekh verified
Get e-KYC and Bhulekh verified

e-KYC और भूलेख का करा लें सत्यापन

PM Kisan Samman Nidhi के तहत अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और आपको अगली क़िस्त का इंतजार है तो आपको तुरंत ही e-KYC और भूलेख का सत्यापन करा लेना चाहिए. क्योंकि सरकार द्वारा अब इस स्कीम के लिए केवल उन्हीं पात्र लोगों को यह राशि भेजी जाएगी जिनका e-KYC और भूलेख पूरा हो चूका होगा. अभी तक 1.84 लाख किसानों का e-KYC पूरा किया जा चुका है.

यह भी जानें-  पीएम किसान की 14वीं किस्त के आवेदन के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज

14वीं क़िस्त के लिए यह भी हैं जरूरी

इस क़िस्त के लिए आप एक पात्र किसान हैं तो आपको e-KYC और भूलेख का सत्यापन तो कराना ही है साथ ही आपको अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा. यह बैंक खाता वही होना चाहिए जिसमें आपकी यह क़िस्त आने को है. इन सभी कामों के लिए सरकार भी गांवों में शिविर का आयोजन करा रही है. अगर आपके गांव के आस-पास भी इस शिविर का आयोजन हो रहा हो तो आपको अपने सभी जरूरी कागजों के साथ वहां सत्यापन के लिए एक बार जाना चाहिए.

घर बैठे भी कर सकते हैं e-KYC

अगर e-KYC में आप किसी के पास नहीं जाना चाहते हैं तो सरकार ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है.

यह भी पढ़ें- पीएम किसान की अगली किस्त में किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये! क्या बढ़ गई योजना की राशि?

 

जिसकी सहायता से आप घर बैठे e-KYC कर सकते हैं. इस ऐप की सहायता से आप फेसिअल e-KYC भी घर बैठे कर पाएंगें.

English Summary: Get ready for the 14th installment of PM Kisan Samman Nidhi, complete these preparations Published on: 24 May 2023, 04:28 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News