कृषि यंत्रों के योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों को खरीदने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक कि सब्सिडी दी जाएगी.
निःशुल्क ट्रेक्टर का उद्देश्य
इस योजना को लेन के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में उन्नति करना, किसानो की आय में बढ़ोतरी करना, छोटे और सीमांत किसानो को आर्थिक रूप से सहयता प्रदान करना है, जिससे की वह आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते है.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत राज्य के जरूरतमंद छोटे सीमांत किसानो को अपने खेतो में फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए नि:शुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध कराये जा रहे है.
कितने किसान अब तक हो चुके लाभान्वित
राजस्थान में किसानों को ट्रैक्टर व कृषि यंत्र की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की इस योजना से अब तक चार हजार से अधिक किसानों को फायदा हुआ है और उन्हें 8000 घंटे की सेवाएं प्रदान की जा चुकी है.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राज्य के किसानो को कृषि यंत्रो की निशुल्क सुविधा 30 जून तक प्रदान की जाएगी. इस निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के अंतर्गत राजस्थान के जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर कम्पनी के रजिस्टर्ड ट्रेक्टर एवं थ्रेसर के माध्यम से सेवा दी जा रही है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानो को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस कृषि यंत्र अनुदान योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता आदि मुहैया कराने जा रहे हैं-
ये भी पढ़ें: Bihar: जल जीवन हरियाली योजना से किसानों को मिलेगी 75% की सब्सिडी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में भाग लेने की पात्रता
-
आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
-
इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर छोटे और सीमांत किसान पात्र होंगे.
-
राज्य के किसानो के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
निवास प्रमाण पत्र
-
किसानो की खेती के कागज़ात
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए 9282222885 नंबर पर एसएमएस भेजकर जेफार्म सर्विसेज से सम्पर्क कर सकते हैं. अगर काश्तकार पहले से जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं तो ए लिखकर संदेश भेजें. अगर पंजीकृत नहीं हैं तो बी संदेश भेजें.
Share your comments