
Subsidy Scheme For Farmers: बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. अब राज्य में क्लस्टर आधारित बागवानी योजना/Cluster Aadharit Bagwani Yojana के तहत किसानों को 25 एकड़ में किसी एक उद्यानिक फसल की खेती करने पर अनुदान दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना और किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है.
बिहार सरकार की यह योजना किसानों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी. अगर आप भी बागवानी क्षेत्र में बेहतर लाभ कमाना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं. आइए राज्य सरकार की इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं..
किन फसलों पर मिलेगा अनुदान?
राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों को निम्नलिखित फसलों की खेती पर अनुदान/ Subsidy on Crop Cultivation दिया जाएगा:
- 1 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान – अमरूद, आंवला, लेमनग्रास, पपीता, नींबू और बेल
- 2 लाख रुपये प्रति एकड़ अनुदान – स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट
योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
राज्य के किसान क्लस्टर आधारित बागवानी योजना का लाभ/ Benefits of Cluster Aadharit Bagwani Yojana उठाने के लिए बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है.
क्लस्टर में बागवानी योजना के तहत गांव में न्यूनतम 25 एकड़ में किसी एक उद्यानिक फसल की खेती जैसे अमरुद, आंवला, लेमनग्रास, पपीता, निम्बू एवं बेल पर 1 लाख तथा स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट पर 2 लाख प्रति एकड़ तक अनुदान मिलेगा।
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) March 13, 2025
योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय वेबसाइट… pic.twitter.com/jfpruZqvq5
क्लस्टर आधारित बागवानी क्यों है फायदेमंद?
- किसानों को संगठित रूप से खेती करने का मौका मिलेगा.
- सिंचाई, खाद और अन्य सुविधाएं क्लस्टर में साझा की जा सकेंगी.
- बाजार में बेहतर दाम मिलने की संभावना बढ़ेगी.
- बिहार सरकार का आर्थिक सहयोग किसानों को खेती में नई तकनीक अपनाने में मदद करेगा.
बिहार सरकार की पहल
राज्य सरकार का लक्ष्य बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना और किसानों की आय को दोगुना करना है. इसके लिए सरकार किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता भी दे रही है.
कैसे करें आवेदन?
- इच्छुक किसान बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को अनुदान राशि दी जाएगी.
Share your comments