1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

इस राज्य के किसानों को पीएम किसान के तर्ज पर मिलेंगे सालाना 6000+6000 रुपए

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य का वित्तीय बजट पेश किया, जिसमें आमजन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की गई, इन्हीं में से एक राज्य के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की तर्ज पर किसानों को 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया गया..

निशा थापा
निशा थापा
किसानों को मिलेंगे 12000 रुपए
किसानों को मिलेंगे 12000 रुपए

भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका बहुत अहम है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार परस्पर योजनाएं लागू करती हैं, ताकि देश के हर एक किसान को किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने में आसानी हो. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाती है. लेकिन अब महाराष्ट्र के किसानों को इस योजना के तहत 6 हजार नहीं बल्कि 12000 रुपए सालाना दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र सरकार का किसानों को तोहफा

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अपना बजट पेश किया, जिसमें किसानों के हित को देखते हुए किसानों को अतिरिक्त आय देने का फैसला किया है. बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 मार्च का विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर 'नमो शेतकारी महासम्मान योजना' की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ भी पीएम किसान योजना की तरह ही साल में 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों की तरह मिलेगा.

नमो शेतकारी महासम्मान योजना

महाराष्ट्र के किसान परिवारों को अब साल में 6000+6000 रुपए यानि कि 12000 रुपए की राशि मिलेगी. राज्य सरकार ने नमो शेतकारी महासम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 1.15 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा, जिसके लिए 6,900 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है.\

ये भी पढ़ेंः मात्र 1 रुपए में फसल बीमा, सालाना मिलेगा 12000 रुपये, जानें किसानों के लिए महाराष्ट्र का बजट

किसानों को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है. हाल ही में महाराष्ट्र से किसानों की खबरें आ रहीं थी, जिसमें उन्हें मंडियों से अपनी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था, तो वहीं मंडी में खरीददारों का कहना था कि उनकी फसल उच्च गुणवत्ता की नहीं होने से कम कीमत पर खरीदी जा रही है. अब सरकार द्वारा नई योजना के बाद किसान इन पैसों से अच्छी गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकते हैं, और साथ ही हाल ही में भारत सरकार ने नैनो डीएपी बोतल को मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमत भी डीएपी बोरी खाद की तुलना में आधी है. जिससे अब किसानों को आधी कीमत में खाद उपलब्ध होगी और महारष्ट्र के किसानों को अच्छी गुणवत्ता की उपज प्राप्त होगी.

English Summary: Farmers of Maharashtra will get 6000+6000 rupees annually on the lines of PM Kisan Published on: 11 March 2023, 12:43 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News