भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका बहुत अहम है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार परस्पर योजनाएं लागू करती हैं, ताकि देश के हर एक किसान को किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने में आसानी हो. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाती है. लेकिन अब महाराष्ट्र के किसानों को इस योजना के तहत 6 हजार नहीं बल्कि 12000 रुपए सालाना दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र सरकार का किसानों को तोहफा
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अपना बजट पेश किया, जिसमें किसानों के हित को देखते हुए किसानों को अतिरिक्त आय देने का फैसला किया है. बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 मार्च का विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर 'नमो शेतकारी महासम्मान योजना' की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ भी पीएम किसान योजना की तरह ही साल में 2000-2000 रुपए की 3 किस्तों की तरह मिलेगा.
नमो शेतकारी महासम्मान योजना
महाराष्ट्र के किसान परिवारों को अब साल में 6000+6000 रुपए यानि कि 12000 रुपए की राशि मिलेगी. राज्य सरकार ने ‘नमो शेतकारी महासम्मान योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि इससे राज्य के लगभग 1.15 करोड़ किसान परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा, जिसके लिए 6,900 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है.\
ये भी पढ़ेंः मात्र 1 रुपए में फसल बीमा, सालाना मिलेगा 12000 रुपये, जानें किसानों के लिए महाराष्ट्र का बजट
किसानों को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है. हाल ही में महाराष्ट्र से किसानों की खबरें आ रहीं थी, जिसमें उन्हें मंडियों से अपनी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था, तो वहीं मंडी में खरीददारों का कहना था कि उनकी फसल उच्च गुणवत्ता की नहीं होने से कम कीमत पर खरीदी जा रही है. अब सरकार द्वारा नई योजना के बाद किसान इन पैसों से अच्छी गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकते हैं, और साथ ही हाल ही में भारत सरकार ने नैनो डीएपी बोतल को मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमत भी डीएपी बोरी खाद की तुलना में आधी है. जिससे अब किसानों को आधी कीमत में खाद उपलब्ध होगी और महारष्ट्र के किसानों को अच्छी गुणवत्ता की उपज प्राप्त होगी.
Share your comments