1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी! किसानों को अब बिना कुछ गिरवी रखें मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे

RBI MPC: आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गिरवी 2 लाख रुपये तक का कोलैटरल फ्री लोन देने की घोषणा की है, जो पहले 1.6 लाख रुपये तक था. यह सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेती में मदद के लिए कम ब्याज पर दी जाएगी. कोलैटरल फ्री लोन बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे प्राप्त किया जा सकता है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
RBI Lone
अब किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन, सांकेतिक तस्वीर

देश के किसानों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, हाल ही में आरबीआई गवर्नर ने ऐलान किया है कि किसानों को अब बिना कुछ गिरवी रखें बैंक के कम ब्याज दर पर करीब 2 लाख रुपये तक लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. RBI ने यह खास सुविधा देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए जारी की है. आइए इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...

कोलैटरल फ्री लोन/Collateral Free Loan की लिमिट बढ़ी

किसानों को पहले लगभग 1.60 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है. लेकिन अब RBI ने राशि की लिमिट को बढ़ा दिया है, जिसके चलते अब से किसानों को बिना कुछ गिरवी के करीब 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. बैंक की इस सुविधा को कोलैटरल फ्री लोन कहा जाता है. बता दें कि बैंक की इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके और अपने खेती से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सके.

अब आप सोच रहे होंगे कि कोलैटरल फ्री लोन/Collateral Free Loan क्या है और इसका क्या काम होता है. कोलैटरल फ्री लोन बैंक की एक खास सुविधा होती है, जिसकी मदद से बैंक से बिना कुछ गिरवी रखे लोन की सुविधा प्राप्त होती है.

कोलैटरल फ्री लोन के लिए पात्रता और शर्तें

  • बैंक की यह सुविधा पाने के लिए भारतीय नागरिक होना बेहद जरूरी है.
  • इसके लिए आवेदक की आयु करीब 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • साथ ही आवेदक का क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर न्यूनतम 700 तय किया गया है.

कोलैटरल फ्री लोन के लिए जरूरी कागजात

  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड आदि.

लोन की सुविधा पाने के लिए ऐसे करें आवेदन?

अगर आप बैंक से कोलैटरल फ्री लोन की सुविधा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करना होगा. जहां उन्हें कोलैटरल फ्री लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर उसके लिए आवेदन पत्र लेकर आवेदन करना होगा. आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको जिस भी बैंक से कोलैटरल फ्री लोन की सुविधा प्राप्त करनी है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • फिर पंजीकृत करने के बाद केवाईसी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • फिर आपको कोलैटरल फ्री लोन की राशि का चयन करना होगा.
  • इसके बाद लोन का राशि की अवधि तय करना है.
  • अंत में बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद लोन की राशि आपको मिल जाएगी.
English Summary: Farmers loan 2 lakh Rupee without pledging latest news Published on: 09 December 2024, 03:04 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News