
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने किसानों की उपज को बेहतर बनाने और उनकी फसलों के सुखाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसका नाम पक्का श्रेसींग फ्लोर निर्माण योजना है, राज्य सरकार के द्वार शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद को सुखाने के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ स्थान उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी उपज की गुणवत्ता बेहतर हो और बाजार में सही मूल्य मिल सके.
साथ ही, इस प्रक्रिया में फसल को होने वाले नुकसान को कम करना भी योजना का एक अहम लक्ष्य है. इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. आइए इस स्कीम के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
योजना से जुड़ी मुख्य जानकारी
पक्का श्रेसींग फ्लोर निर्माण योजना के तहत किसानों को उनके खेतों पर एक पक्का फ्लोर (सुखाने की जगह) बनाने के लिए वित्तीय सहायता (अनुदान) दी जाएगी. यह योजना किसानों को बेहतर भंडारण और उत्पादन बढ़ाने का मौका प्रदान करती है.
किसानों को 50% तक मिलेगा अनुदान
पक्का श्रेसींग फ्लोर निर्माण के लिए अनुमानित लागत लगभग 1,26,200 रुपए (एक लाख छब्बीस हजार दो सौ रुपये) है. यह लागत क्षेत्र या जिले के हिसाब से थोड़ी भिन्न हो सकती है. इसमें से 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 50,000 रुपए (पचास हजार रुपये) का अनुदान किसान के बैंक खाते में सीधे जमा किया जाएगा. शेष लागत का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा. अनुदान तभी मिलेगा जब निर्माण कार्य पूर्ण रूप से संपन्न होगा.
कैसे होगा लाभार्थी का चयन
- आवेदन के दौरान किसान को जरूरी दस्तावेज जैसे कि LPC (भूमि के स्वामित्व प्रमाण), जमाबंदी या लगान रसीद ऑनलाइन जमा करना होगा.
- आवेदन के बाद लाभार्थी का चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा.
- चयनित किसानों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी.
- चयन के बाद सत्यापन की प्रक्रिया होगी, जिसमें यदि कोई किसान अयोग्य पाया जाता है तो उसकी जगह प्रतीक्षा सूची के अगले किसान को चुना जाएगा.
- आवेदन, सत्यापन और अनुदान स्वीकृति की सारी प्रक्रिया SMS के माध्यम से किसानों को सूचित की जाएगी, जिससे वे अपनी आवेदन की स्थिति को आसानी से जान सकेंगे.
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है. पंजीकृत किसान बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, DBT पोर्टल पर भी (पक्का श्रेसींग फ्लोर निर्माण हेतु आवेदन 2025-26) लिंक को क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है.
योजना की महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक
- ऑनलाइन लॉटरी की तिथि: 08 अगस्त 2025
- सत्यापन की तिथि: 09 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक
- अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत करने की तिथि: 22 अगस्त 2025
विस्तृत जानकारी और संपर्क
इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी बिहार सरकार के कृषि विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर उपलब्ध है. यहां किसान योजना की पूरी डिटेल और आवेदन फॉर्म देख सकते हैं. कृषि विभाग किसानों से अपील करता है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन कर अपने कृषि व्यवसाय को सशक्त बनाएं. सरकार की यह योजना किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी.
Share your comments