हरियाणा के किसानों (Haryana Farmers) के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर आयी है. जी हां, किसानों की उन्नति के लिए शुरू मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) पर किसानों की रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत किसानों की परेशानी का समाधान, फसल नुकसान पर मुआवजा और कई अन्य लाभ प्रदान करने के लिए किया है.
रजिस्ट्रेशन डेट को बढ़ाया गया (Registration Date extended)
खास बात यह है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अब हरियाणा के किसान 15 फरवरी, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी इसके रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई गयी थी जोकि 31 जनवरी 2022 थी.
क्या है मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल (What is Meri Fasal Mera Byora Portal)
-
मेरी फसल मेरा ब्योरा हरियाणा सरकार द्वारा एक मंच पर राज्य के किसानों को कई सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है.
-
यहां के किसान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने के लिए पोर्टल का उपयोग करते हैं.
-
Meri Fasal Mera Byora Yojana हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए शुरू की गई थी.
-
मेरी फसल मेरा ब्योरा डिटेलिंग पोर्टल कृषि और किसानों से संबंधित सभी जानकारी एकत्र करता है.
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल से होने वाले लाभ (Benefits of Meri Fasal Mera Byora Portal)
-
इस पोर्टल पर राज्य के किसानों को सभी कृषि जानकारी (Agriculture Information) प्रदान करता है और कृषि क्षेत्र में शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) के बारे में जानकारी प्रसारित करने का काम करता है.
-
इस पोर्टल के जरिये राज्य सरकार न केवल किसानों की समस्याएं सुनती है, बल्कि उन्हें रोकने में भी मदद करती है.
-
Meri Fasal Mera Byora पोर्टल राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल के नुकसान का उचित मुआवजा (Compensation for Crop Loss) दिलाने में भी मदद करता है.
मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की विशेषताएं (Features of Meri Fasal Mera Byora Scheme)
-
मेरी फसल मेरा ब्योरा प्लेटफॉर्म सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों की फसलों का (Crops) निर्धारित समर्थन मूल्य (MSP) पर किया जाता है.
-
बता दें कि इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को 10 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलती है.
-
इस MFMB पोर्टल के माध्यम से कृषि उत्पादों की बिक्री और विपणन के विकल्प भी हैं, ताकि लोग कृषि उत्पादों में अपने निवेश पर प्रतिस्पर्धी लाभ प्राप्त कर सकें.
-
आपकी जानकारी की लिए बता दें कि गांवों में, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ग्राम स्तरीय उद्यम (VLI) किसानों के फसल विवरण को मुफ्त में ऑनलाइन दर्ज करता है.
मेरी फसल मेरा विवरण योजना के लिए पंजीकरण (Registration for Meri Fasal Mera Byora Scheme)
-
किसान को सबसे पहले मेरी फसल मेरे विवरण आधिकारिक पोर्टल haryana.gov.in पर जाना होगा.
-
पोर्टल के होम पेज पर “Registration” बटन पर क्लिक करें.
-
किसान बनने के लिए आवेदक को सर्च बॉक्स में अपना फोन नंबर या आधार दर्ज करना होगा.
-
पंजीकरण प्रक्रिया को जारी रखने के लिए, किसान को व्यक्तिगत जानकारी जैसे आवेदन का नाम, आवेदक की जन्म तिथि और निवास स्थान इनपुट करना होगा.
-
शाखा का नाम और IFSC कोड, और फिर पंजीकरण प्रक्रिया जारी रखने के लिए "अगला" पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा.
-
पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए, किसान को मंडी या आढ़ती का विवरण देना होगा.
Share your comments