
Desi Cow Palan Subsidy: खेती के साथ अगर पशुपालन भी किया जाए तो किसानों की आमदनी में दोगुना इजाफा हो सकता है. इसी सोच के साथ बिहार सरकार ने किसानों और बेरोजगार युवाओं को देसी गाय पालन के लिए प्रोत्साहित करने की एक खास योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है 'देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना'/ Desi Gaupalan Protsahan Yojana, जिसके तहत सरकार अधिकतम 2.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है.
ध्यान रहे कि यह सब्सिडी साहिवाल, गिर, थारपारकर नस्ल की गायों पर मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे किसान 'देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना' का लाभ/Benefits of Desi Gaupalan Protsahan Yojana' उठा सकते हैं. इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी यहां जानें...
क्या है ‘देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’? (What is the ‘Desi Cow Breeding Promotion Scheme’?)
देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2023-24 से की गई है और अब 2024-25 में इसे और भी प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है. इसका मकसद देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है.
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?
- बिहार के सभी जिलों के भूमिहीन, छोटे, सीमांत किसान
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसान
- शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां
कितना ज़मीन होना जरूरी?
- 4 गाय या बाछी के लिए – कम से कम 5 कट्ठा ज़मीन
- 15 से 20 गाय/बाछी यूनिट के लिए – कम से कम 10 कट्ठा ज़मीन
(खुद की या लीज पर हो सकती है)
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
यूनिट |
लागत |
SC/ST/OBC सब्सिडी |
सामान्य वर्ग सब्सिडी |
2 गाय |
₹1,60,000 |
₹1,20,000 (75%) |
₹80,000 (50%) |
4 गाय |
₹3,38,400 |
₹2,53,800 (75%) |
₹1,69,200 (50%) |
15-20 गाय |
अलग-अलग राशि |
40% सब्सिडी |
40% सब्सिडी |
'देसी गौपालन प्रोत्साहन योजना’ में ऐसे करें आवेदन ? (How to Apply for Desi Cow Breeding Promotion Scheme?)
- ऑनलाइन आवेदन: dairy.bihar.gov.in
- ऑफलाइन सहायता: नजदीकी पशुपालन विभाग में संपर्क करें.
- हेल्पलाइन: 9471007445
- पता: गव्य विकास निदेशालय, तीसरी मंज़िल, विकास भवन (नया सचिवालय), बेली रोड, पटना - 800015
नोट: देसी नस्ल की गायें न केवल अच्छे दूध का उत्पादन करती हैं, बल्कि उनके गोबर और मूत्र से जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे में यह योजना न सिर्फ आमदनी का जरिया है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज़ से भी बेहद लाभकारी है.
Share your comments