
Smart Card Scheme: दिल्ली की महिलाओं, लड़कियों और ट्रांसजेंडर लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. दिल्ली की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा के दौरान एक पिंक टिकट दिया जाता है, उसे अब सरकार की तरफ से जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं कि मुफ्त यात्रा की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. यह सुविधा आगे भी जारी रहेगी, लेकिन इसके तरीके में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान शुरू हुई 'पिंक टिकट' योजना को बंद कर अब दिल्ली की सरकार 'सहेली स्मार्ट कार्ड' योजना शुरू की जा रही है. यह कार्ड दिल्ली निवासी 12 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं, लड़कियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को मिलेगा.
आइए दिल्ली सरकार की इस नई योजना से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में यहां जानते हैं ताकि महिलाएं इसका सही से लाभ उठा पाएं.
क्या है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड योजना’ (What is 'Saheli Smart Card Scheme')
दिल्ली सरकार की इस नई योजना के तहत मुफ्त बस यात्रा के लिए अब पिंक टिकट की जगह 'सहेली स्मार्ट कार्ड' अनिवार्य होगा. यह कार्ड नाम और फोटो सहित होगा और इसे राष्ट्रीय कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) फ्रेमवर्क के तहत तैयार किया जाएगा. इसका उपयोग डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर के लिए किया जा सकेगा.
किन्हें मिलेगा कार्ड? जानिए शर्तें
- महिला या ट्रांसजेंडर होना जरूरी
- दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 12 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
- दिल्ली के पते का वैध प्रमाण होना अनिवार्य
- डीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा
- चयनित बैंक शाखा में जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required for the Card)
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि कार्ड जारी करने से पहले बैंक पूरी केवाईसी प्रक्रिया करेगा. इसके लिए निम्न दस्तावेज़ जरूरी होंगे:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दिल्ली में निवास का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
कैसे मिलेगा कार्ड?
पंजीकरण और केवाईसी के बाद संबंधित बैंक आवेदक को कार्ड उसके पंजीकृत पते पर भेजेगा. यह कार्ड डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) के जरिए सक्रिय किया जाएगा. कार्ड खोने की स्थिति में बैंक को सूचित करना होगा, जो अपनी शर्तों के अनुसार नया कार्ड जारी करेगा.
क्या कोई शुल्क लगेगा?
यात्रा के लिए सरकार किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी, लेकिन बैंक मामूली कार्ड जारी शुल्क या रखरखाव शुल्क ले सकते हैं. यह बैंक की नीति पर निर्भर करेगा.
कार्ड का अन्य उपयोग और सीमाएं
यह स्मार्ट कार्ड डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए वैध होगा. हालांकि, अगर कार्ड को रिचार्ज कराया जाए तो इसका उपयोग मेट्रो या अन्य परिवहन सेवाओं के लिए भी किया जा सकेगा. मगर मुफ्त यात्रा की सुविधा केवल बसों में ही मान्य होगी.
डीटीसी नहीं करेगा कार्ड जारी
अधिकारी ने साफ किया कि डीटीसी कोई भी कार्ड सीधे जारी नहीं करेगा. पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन होगा और कार्ड केवल चयनित बैंक ही जारी करेंगे. दिल्ली सरकार की यह नई पहल महिलाओं की यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
Share your comments