डीडीए ने 18 हजार फ्लैट की बिक्री की घोषणा कर दी है . डीडीए इस योजना के तहत वसंत कुंज और नरेला में फ्लैट की बिक्री करेगा. 'दिल्ली विकास प्राधिकरण' (डीडीए) की इस स्कीम के लिए आवेदन 25 मार्च 2019 से शुरू होगा. यह सभी फ्लैट 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से लिंक की गए हैं. जिसमें आपको 2.5 लाख रुपए तक की छूट मिल सकेगी. अच्छी खबर यह है कि डीडीए के तहत फ्लैटों की कीमतें कम रखी गई हैं. बता दे कि डीडीए योजना के अंतर्गत आपको फ्लैट लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इनमें 450 एचआईजी (HIG) और 1550 एमआईजी (MIG) फ्लैट हैं।वहीं 8300 एलआईजी (LIG) और 7700 ईडब्लूएस (IWS) फ्लैट हैं. डीडीए ने कहा है कि ईडब्लूएस के अलावा आपको किसी भी फ्लैट में कोई लॉक इन पीरियड नहीं होगा.
डीडीए ने 2019 योजना में अतिरिक्त 7,500 फ्लैटों को शामिल करने का फैसला किया है, जो पहले घोषित किए गए 10,300 से अधिक हैं. अतिरिक्त फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और नरेला में स्थित मध्यम आय वर्ग वालों के लिए है.
डीडीए फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम 2019: पंजीकरण शुल्क
जनताफ्लैट के लिए- 10,000 रु
1 बीएचके (BHK) के लिए- 15,000 रु
ईडब्ल्यूएस(IWS) के लिए- 25,000 रुपये
एलआईजी के लिए(LIG)- 1 लाख रु
एमआईजी (MIG) / एचआईजी (HIG) के लिए- 2 लाख रु
महत्वपूर्ण जानकारी
डीडीए फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम 2019: ऑनलाइन आवेदन
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2019 के लिए कोई ऑफ़लाइन प्रक्रिया नहीं है.
इस बार डीडीए 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर फ़्लैट देगा.
ऑनलाइन पंजीकरण 25 मार्च से शुरू होगा
डीडीए फ्लैट के रेट और ब्रोशर, ये सभी जानकारी डीडीए आपको अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 मार्च से पहले अपलोड कर देगा. इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप 01124661810 पर भी संपर्क कर सकते है. इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर कर सकेंगे.
Share your comments