1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

ट्रैक्टर सहित कई आधुनिक यंत्रों की खरीद पर मिलेगी 40% तक सब्सिडी और ब्याज में छूट, जानें क्या है योजना

Custom Hiring Scheme: कस्टम हायरिंग योजना किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराकर खेती को आसान बना रही है. इस योजना से छोटे किसानों की आय में वृद्धि, रोजगार के अवसर और खेती का मशीनीकरण संभव हुआ है. सब्सिडी और प्रशिक्षण से गांवों में आत्मनिर्भरता को बल मिल रहा है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Custom Hiring Scheme
Custom Hiring Yojana: किसानों को मिल रही 40% सब्सिडी और ब्याज में छूट पर कृषि यंत्र (सांकेतिक तस्वीर)

Custom Hiring Scheme: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कस्टम हायरिंग योजना ग्रामीण भारत में खेती की दिशा और दशा दोनों बदल रही है. सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन (SMAM) के तहत चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराना, आय में वृद्धि करना और गांवों में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है. सरकार की इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेशर सहित कई आधुनिक यंत्रों की खरीद पर 40% तक सब्सिडी और 3% ब्याज में छूट दी जा रही है.

आइए आज के इस आर्टिकल में हम कस्टम हायरिंग योजना/Custom Hiring Yojana से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से जानते हैं ताकि किसान सरलता से इस सुविधा का लाभ उठा सके.

योजना के तहत मिल रहे ये लाभ

  • 18 से 40 वर्ष तक के 12वीं पास बेरोजगार किसान योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन
  • आवेदन कृषि संचालनालय की वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है
  • लॉटरी के जरिए चयन, फिर सरकारी बैंक से प्रोजेक्ट फाइनेंस
  • भोपाल या बुदनी में 5 दिवसीय प्रशिक्षण
  • ट्रैक्टर, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेशर सहित कई आधुनिक यंत्रों की खरीद
  • 40% तक सब्सिडी और 3% ब्याज में छूट
  • यंत्रों को किराए पर देने से किसानों को आय का नया स्रोत

52 कस्टम हायरिंग सेंटर

जी बिजनेस हिंदी के अनुसार, शहडोल जिले के सहायक कृषि यंत्री आर.के. पयासी ने बताया कि जिले में अब तक 52 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. योजना का उद्देश्य है कि हर गांव तक कृषि यंत्रीकरण पहुंचे और किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन समय पर मिलें.

गांव-गांव में पहुंच रहा है फायदा

हर वर्ष उन गांवों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जहां अभी तक कस्टम हायरिंग सेंटर नहीं बने हैं. सरकार का उद्देश्य है कि यंत्रों की मदद से सभी किसानों को फायदा मिले और खेती का खर्च घटे, मुनाफा बढ़े. इस योजना से न सिर्फ किसानों की खेती आसान हुई है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार भी मिला है. यह प्रधानमंत्री मोदी सरकार की एक सफल पहल है, जो गांवों में सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की नींव रख रही है.

English Summary: Custom Hiring Scheme Small farmers huge benefits income and employment are increasing Published on: 06 May 2025, 01:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News