
यूपी सरकार गरीबों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए लगातार कई योजनाएं चला रही है. उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति और सुविधाजनक रसोई मिली है. वहीं, महाकुंभ की भव्यता ने यूपी की वैश्विक पहचान को और मजबूत किया है. इसी क्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली के मौके पर उत्तर प्रदेश की जनता खासतौर पर गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना/ Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की. उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान साथ में पड़ रहे हैं, इसलिए यह योजना सभी को लाभ पहुंचाएगी.
उज्ज्वला योजना से बदले हालात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन लेने के लिए लोगों को 25-30 हजार रुपये तक की रिश्वत देनी पड़ती थी. त्योहारों के समय भी गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं होते थे. लेकिन अब सरकार गरीब परिवारों, खासकर माताओं और बहनों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है.
सीएम योगी ने यह भी कहा है कि कभी उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने बताया कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. हाल ही में संपन्न महाकुंभ 2025 का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिससे दुनिया भर में यूपी की सकारात्मक छवि बनी है. उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की, जिन्होंने इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया.
मुख्यमंत्री ने की उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन की अपील
सीएम योगी ने उन लोगों से जल्द से जल्द उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करने की अपील की, जिन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उन्होंने होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का भी आग्रह किया.
बेटियों और किसानों के लिए भी बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता देगी. इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी दी जाएगी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत आवासीय सुविधा दी जाएगी. किसानों के लिए भी बड़ी राहत देते हुए सरकार ने गेहूं की खरीद दर 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है.
Share your comments