किसान भाइयों को अपनी फसल को लेकर कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर केस में यह देखा गया है कि फसलों को प्राकृतिक आपदाओं (Natural disasters to crops) का सबसे अधिक सामना करना पड़ता है. किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर कई योजनाएं तैयार करती रहती है.
इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar State Crop Assistance Scheme 2022) को शुरू किया है. इस योजना की मदद से किसानों को आर्थिक लाभ की सुविधा प्राप्त होगी. क्योंकि इस योजना के तहत किसानों की फसल का बीमा किया जाता है और फिर नुकसान होने पर उन्हें मुआवजा की सुविधा दी जाती है.
कितने प्रतिशत किसानों को मिलती है राशि (What percentage of farmers get the amount)
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत अगर किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में लगभग 20 प्रतिशत तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 7,500 रुपए दिए जाएंगे और वहीं इसे अधिक फसल नुकसान होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 10,000 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि नुकसान की यह राशि किसान के सीधे बैंक अकाउंट (bank account) में पहुंच जाती है.
आपको बता दें कि सरकार की इस योजना का लाभ उन किसानों को भी दिया जाएगा. जिन्होंने पहले से भी किसी अन्य सरकारी बैंकों और अन्य निजी संस्थाओं से कर्ज लिया हो.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for the scheme)
-
आवेदक का आधार कार्ड
-
पहचान पत्र
-
बैंक खाता नंबर
-
खेती की ज़मीन के कागज़ात
-
मोबाइल नंबर
-
पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, बेकार व बंजर जमीन से भी अब कमाएं लाखों, जानें कैसे
ऐसे करें बिहार राज्य फसल सहायता योजना में आवेदन (How to apply in Bihar State Crop Assistance Scheme)
अगर आप बिहार राज्य के किसान है, तो आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar State Crop Assistance Scheme) में सरलता से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आफको योजना की आधिकारीक वेबसाइट या फिर आपको pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पर जानकर आवेदन करना होगा.
Share your comments