केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार इनदिनों मशरुम की खेती करने के लिए किसानों को काफी प्रोत्साहित कर रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देने जा रही है. जिससे किसानों को मशरुम की खेती करने के लिए काफी मदद मिलेगी. आइए जानते हैं मशरुम की खेती के बारे में और बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के बारे में-
10 लाख रुपये तक की पाएं सब्सिडी
अगर आप कम दाम में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मशरुम की खेती आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है. बिहार सरकार के बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए इकाई लागत 20 लाख रुपये रखी गई हैं. जिसमें किसानों का इस लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी 10 लाक रुपये दी जाएगी. इस सब्सिडी का लाभ उठाकर किसान मशरुम का बीज और मशरुम कम्पोस्ट भी उत्पादित कर सकते हैं.
बंद कमरे में भी कर सकते हैं मशरुम की खेती
हम आपको बता दें कि मशरुम की खेती करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती. एक बंद कमरे यानि छोटे से कमरे में इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. बस खेती करते वक्त थोड़ा सा ध्यान रखना होता है कि बीज या पौधा खराब ना हो जाए. पानी को हमेशा संतुलित मात्रा में डालना चाहिए. मशरुम की खेती की विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: गुणों की खान है आलू बुखारा, इसके फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
सब्सिडी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
- किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट(https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाएं.
- किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
-यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
- इसके बाद मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
- सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
Share your comments