Horticulture Scheme: बिहार सरकार के द्वारा बागवानी किसानों के लिए कई तरह की बेहतरीन स्कीमों को चलाया जाता है, ताकि वह कम समय में अच्छी उपज प्राप्त कर सकें. इसी क्रम में राज्य सरकार ने बागवानी किसानों के लिए ‘गमले की योजना’ शुरू की है. यह सरकारी योजना छत पर बागवानी स्कीम 2024-25/Roof Gardening Scheme 2024-25 के तहत शुरू की गई है. इस योजना के तहत बागवानी किसानों को गमले लगाने के लिए 7,500 रुपये तक सहायता अनुदान दिया जाएगा. दरअसल, सरकार की यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिनकी छत पर काफी खाली जगह है और वह बागवानी से जुड़े कार्यों को करना चाहते हैं, लेकिन प्रर्याप्त राशि न होने के चलते नहीं कर पाते हैं.
बता दें कि राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ बिहार के कुछ ही जिलों के बागवानी किसानों को प्राप्त होगा. ऐसे में आइए गमले योजना/Gamle Yojana से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं...
इन जिलों को मिलेगा स्कीम का लाभ
बिहार कृषि विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, गमले की योजना का लाभ बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बागवानी किसानों को प्राप्त होगा. बता दें कि इन किसानों को गमले की इकाई लागत 10,000 रुपये पर सहायतानुदान लगभग 7,500 रुपये तक सरकार के द्वारा दिए जाएंगे. ताकि गमला योजना के तहत बिहार के किसान खेती में नवाचार ला सके और सीमित जगहों में भी ताजी सब्जी और फल उगा सके.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! इन महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 8 लाख की सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग, जल्द उठाएं लाभ
गमले की योजना का विवरण
- मिट्टी का गमला (10inch) पौधा सहित -5
- मिट्टी का गमला (12inch) पौधा सहित - 5
- मिट्टी का गमला (14inch) पौधा सहित - 10
- मिट्टी का गमला (16inch) पौधा सहित - 10
गमले में लगने वाले पौधे
- 10 inch गमले: तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना आदि.
- 12 inch गमले: स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, गुलाब का पौधा, चांदनी का पौधा आदि.
- 14 inch गमले: एरिया पाम, अपराजिता, करी पत्ता, बोगनविलिया आदि.
- 16 inch गमले: अमरूद, आम, नींबू, चीकू, केला, रबर का पौधा आदि.
गमले योजना में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके अलावा किसान चाहे तो अपने नजदीकी कृषि विभाग से भी सरकार की इस स्कीम से जुड़ी हर एक जानकारी प्राप्त कर सरलता से आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments