Bihar Government Scheme: त्योहारी सीजन के बाद भारत के विभिन्न राज्यों में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. इन दिनों प्याज आम जनता की जेब पर काफी असर डाल रही है. इसी के चलते राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर महंगाई पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है. प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बिहार सरकार/Bihar Government ने प्याज स्टोरेज के लिए योजना शुरूआत की है जिसके तहत सरकार किसानों को 75% की सब्सिडी दे रही है. जिससे किसानों को प्याज की सप्लाई करने और स्टोर करने में सुविधा होगी.
बता दें कि राज्य सरकार की इस स्कीम का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और छोटे किसानों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा. आइए सरकार की इस पहल के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
इन 23 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
प्याज स्टोरेज योजना का लाभ बिहार के करीब 23 जिलों के किसानों को प्राप्त होगा. जिनमें सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली के आदि जिलों के नाम शामिल है.
4.5 लाख रुपये की मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार प्याज स्टोरेज हाउस/Onion Storage House खोलने के लिए किसानों को 4.5 लाख रुपये तक की मदद कर रही है. प्याज स्टोरेज योजना के तहत किसानों को सरकार 75 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होगी, जिससे किसान अपनी ओर से केवल 25 प्रतिशत राशि लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकते हैं. जिसके तहत किसान कम लागत में स्टोरेज हाउस बना सकते हैं, जो उन्हें प्याज की बढ़ती कीमतों से बचने और फसल को बेहतर तरीके से स्टोर करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए मिलेगी 80% सब्सिडी, जल्द उठाए स्कीम का लाभ
प्याज स्टोरेज योजना में ऐसे करें आवेदन
- सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- जहां उन्हें प्याज स्टोरेज योजना की लिंक पर क्लिक करें आवेदन पत्र को प्राप्त करना है.
- इसके बाद किसानों को आवेदन पत्र में पुछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट कर देना है.
- आप चाहे तो इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए सीएससी केंद्र/Common Service Center या वसुंधरा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते है.
लेखक: नित्य दुबे
Share your comments