
Diesel Subsidy Scheme 2025: किसानों की खेती में लगने वाली लागत को कम करने के लिए भारत सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं को समय-समय पर शुरु किया जाता है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. राज्य सरकार के द्वारा डीजल सब्सिडी योजना 2025 को हाल ही में शुरु किया गया है. सरकार की इस पहल से राज्य के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा. योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई में सहायता देकर उनकी खेती की लागत को कम करना है.
बता दें कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इसके तहत किसानों को तीन बार सिंचाई करने के लिए प्रति एकड़ 2,250 रुपये की डीजल सब्सिडी मिलेगी. एक किसान अधिकतम 8 एकड़ भूमि के लिए यह लाभ प्राप्त कर सकता है. यानी कि एक किसान को अधिकतम 18,000 रुपये तक की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्राप्त हो सकती है.
क्या है डीजल अनुदान योजना? (What is Diesel Subsidy Scheme?)
बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत खरीफ मौसम/Kharif season के दौरान कम बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए की थी. इस योजना के तहत सिंचाई के लिए डीजल इंजन या पंपसेट का उपयोग करने वाले किसानों को सरकार द्वारा डीजल खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है.
सब्सिडी सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है.
डीजल सब्सिडी की दरें:
- 750 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई
- अधिकतम 3 सिंचाई तक सब्सिडी दी जाएगी
- यानी कुल 2,250 रुपये प्रति एकड़ तक का अनुदान
- एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ भूमि के लिए यह सब्सिडी मिलेगी.
पात्रता मानदंड:
- योजना बिहार के सभी किसानों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे शहरी हों या ग्रामीण.
- किसान को स्वयं का, बटाई पर या दोनों तरह की जमीन पर खेती करने वाला होना चाहिए.
- डीजल बिहार के अधिकृत पेट्रोल पंप से ही खरीदा जाना चाहिए.
- परिवार के केवल एक सदस्य को लाभ मिलेगा.
- पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे एक ही परिवार की श्रेणी में माने जाएंगे.
आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक बैंक खाता
- बिहार निवासी प्रमाण पत्र
- डीजल खरीद की कंप्यूटरीकृत रसीद
- अगर किसान जमीन का मालिक नहीं है तो स्थानीय जनप्रतिनिधि से सत्यापन प्रमाण पत्र
ऐसे उठाएं योजना का लाभ?
स्टेप-1: किसान पंजीकरण
- बिहार कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर जाएं
- 'किसान पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें
- आधार कार्ड से OTP या बायोमेट्रिक के जरिए पंजीकरण करें
स्टेप-2: सब्सिडी के लिए आवेदन
- रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें
- भूमि विवरण, पड़ोसी किसानों के नाम, डीजल वाउचर अपलोड करें
- रसीद में पेट्रोल पंप का नाम, वाउचर की तारीख और सीरियल नंबर जरूर हो.
Share your comments