1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएगा 18वीं किस्त का पैसा, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम!

PM Kisan 18th Installment: भारत सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की गई, जिसके तहत करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अगर आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, तो एक बार लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लेना चाहिए.

KJ Staff
KJ Staff
इन किसानों के खाते में नहीं आएगा 18वीं किस्त का पैसा (Picture Credit - Shutter Stock)
इन किसानों के खाते में नहीं आएगा 18वीं किस्त का पैसा (Picture Credit - Shutter Stock)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छोटे स्तर पर खेती करने वाले करोड़ों किसानों को हर साल खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, इस योजना के जरिए किसानों के खाते में सालाना 6000 हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाती है. ऐसे में कुछ कारणों के चलते कई किसानों के खाते में पैसा नही आ पाता है. वहीं कुछ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें पीएम किसान योजना की लिस्ट की में नाम कैसे सर्च करें?

इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

  • पीएम किसान योजना का लाभ सांसद, विधायक, मंत्री, नगर पालिका के चेयरमैन और किसी सरकारी पद पर कार्यरत किसान को नही मिलता है.
  • इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.
  • इसके अलावा, जिन किसानों के पास सरकारी खेत या किसी ट्रस्ट का खेत है वह इसका लाभ नहीं ले सकते हैं.
  • इस योजना का लाभ उन पेंशनभोगी को नहीं मिलेता है, जिनहें 10,000 रुपये या उससे अधिक मासिक पेंशन प्राप्त होती है.
  • इस योजना के लिए इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अन्य पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत व्यक्ति पात्र नहीं होते हैं.
  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ पति-पत्‍नी दोनों को एक साथ नहीं ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! इन महिलाओं को ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 8 लाख की सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग, जल्द उठाएं लाभ

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • सबसे पहले PM किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ का ऑप्शन मिलेगा, अब इस पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
  • इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें और अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुने.
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आपने योजना के लिए रजिस्टर किया है.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. यहां आप यह देख सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं.

लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?

अगर आपका लाभार्थी लिस्ट में नाम नहीं है, तो आप इसके लिए दिए गए Helpline 155261 या 1800115526 (Tool free) या 01123381092  नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं.

English Summary: benefits PM kisan yojana 18th installment date and which farmers not able get this scheme Published on: 30 September 2024, 05:10 IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News