जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी में बहुत से परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते दिन प्रतिदिन पानी का स्तर कम होते जा रहा है, तो कहीं ग्लेशियर पिघल रहे हैं और तो और कहीं सूखे के कारण जीवन यापन भी मुश्किल होने लगा है. जलवायु परिवर्तन ना सिर्फ आम लोगों के लिए परेशानी का कारण है बल्कि किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है. पानी का स्तर कम होने के कारण किसान फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य स्तर पर सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना चलाई है, जिसके तहत ट्यूबवेल की कनेक्टिविटी के लिए सिंचाई पाइप लाइन की खरीदी पर राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसानों को खेती के लिए सिंचाई में आसानी भी होगी.
जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी में बहुत से परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते दिन प्रतिदिन पानी का स्तर कम होते जा रहा है, तो कहीं ग्लेशियर पिघल रहे हैं और तो और कहीं सूखे के कारण जीवन यापन भी मुश्किल होने लगा है. जलवायु परिवर्तन ना सिर्फ आम लोगों के लिए परेशानी का कारण है बल्कि किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है. पानी का स्तर कम होने के कारण किसान फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य स्तर पर सिंचाई पाइप लाइन सब्सिडी योजना चलाई है, जिसके तहत ट्यूबवेल की कनेक्टिविटी के लिए सिंचाई पाइप लाइन की खरीदी पर राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. इससे किसानों को खेती के लिए सिंचाई में आसानी भी होगी.
नहीं होगी पानी की बर्बादी
किसान खेतों में सिंचाई के लिए पारंपरिक तरीकों को अपनाते हैं, जिसमें वह बोरवेल, कुएं व नहर से खेतों में पानी को एक साथ छोड़ते हैं. जिसके बाद कई खेतों में पानी भरने जैसे समस्या देखने को मिलती है और खेतों में फसल सड़ने गलने लगती है. एक साथ इतना पानी छोड़ने के कारण पानी की भी बर्बादी होने लगती है. ऐसे में सरकार की इस पहल के बाद किसान पाइप लाइन का इस्तेमाल कर जरूरत के हिसाब से अपने खेतों में पानी छोड़ पाएंगे और इससे पानी की बर्बादी भी नहीं होगी.
-
पाइप लाइन की खरीदी पर मिल रही सब्सिडी
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत सिंचाई पाइप लाइन की खरीदी पर सबसे पहले छोटे व सिमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा सामान्य श्रेणी के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.
-
सामान्य वर्ग के किसानों को सिंचाई के लिए पाइप लाइन की खरीदी पर 50 फीसदी की सब्सिडी यानि अधिकतम 15000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
-
तो वहीं लघु और सीमांत किसानों को 60 फीसदी यानि कि अधिकतम 18000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
पाइप लाइन सब्सिडी के लिए शर्तें
सिंचाई पाइप लाइन योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं, जिनमें –
-
किसान के पास उसकी खुद की योग्य जमीन होनी चाहिए.
-
आवेदन किसान के पास खुद का सेट अप किया हुआ कुआं, ट्यूबवेल, डीजल या ट्रैक्टर से चलने वाला पंप होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान किसी भी नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में योजना की संपूर्ण जानकारी का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.|
ये भी पढे़ंः सिंचाई पाइप खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
-
साथ ही इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किसान को आधार कार्ड या जनआधार कार्ड जमा करवाना होगा.
-
इसके साथ ही किसान आवेदन करने के लिए सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र का रूख कर सकते हैं.
Share your comments