1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सरकार की इन तीन योजनाओं से किसानों के खाते आएंगे पैसे, पढ़ें पूरी डिटेल

किसानों की भलाई के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं योजनाओं में से पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हैं, जिनके आधार पर सरकार किसानों को आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाने का प्रयास करती है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
टॉप तीन सरकारी योजनाएं
टॉप तीन सरकारी योजनाएं

भारत सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए कई तरह की खास योजनाएं चलाई हैं, जिसकी मदद से उन्हें समय-समय पर आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होता रहता है. केंद्र सरकार की इन्हीं योजनाओं में से आज हम आपको ऐसी तीन बेहतरीन योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसानों को उनकी जरूरतें व खेती-बाड़ी से संबंधित कार्यों को पूरा करने में मदद करती हैं. दरअसल, यह तीन सरकारी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है. सरकार की यह तीनों ही योजनाएं किसानों के लिए हैं, जिसमें आवेदन करने पर किसानों के खातों में योजना की राशि भेजी जाती है.

वहीं, इन तीनों सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों के खाते में सिर्फ पैसे ही नहीं आते हैं, बल्कि कई तरह के लाभ भी प्राप्त होते है. ताकि किसान आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बन सके. आइए केंद्र सरकार की इन तीनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना/ PM Kisan Samman Nidhi Yojana

सरकार की इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है, जोकि उनके खाते में सरकार के द्वारा सीधे तौर पर ट्रांसफर का जाती है. यह राशि तीन अलग-अलग किस्मों में 2-2 हजार रुपये के रुप में दी जाती है. अगर आप भी इस योजना से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको PM Kisan yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप चाहे तो इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार का सहायता के लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/ Prime Minister Crop Insurance Scheme

सरकार की यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, इस योजना में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल को पहुंचे नुकसान से किसानों को स्थिति में सुधार करने के लिए वित्तीय सुरक्षा दी जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार किसानों को सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाती है. यह सब्सिडी राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा 50:50 के अनुपात में होती है. इस योजना में आवेदन करने के लिे किसान  PMFBY की वेबसाइट पर जा सकते हैं. चाहे तो आप इस स्कीम में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कृषि विभाग से संपर्क करना होगा.

ये भी पढ़ें: PM Kisan में किसानों को अब मिलेंगे आठ हजार रुपये! जल्द हो सकता है ऐलान

पीएम किसान मानधन योजना/ PM Kisan Maandhan Yojana

सरकार की इस स्कीम के तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाती है. अगर सरकार की पीएम किसान मानधन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ताकि जब किसान 60 वर्ष की आयु का होगा तो उसे हर महीने इस योजना के तहत 3,000 रुपये दिए जाते है. इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

English Summary: 3 top government schemes PM Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan Maandhan Yojana and Prime Minister Crop Insurance Scheme Published on: 14 October 2023, 04:47 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News